राजस्थान के 13 जिलों में चक्रवात 'महा' का असर, आगामी तीन-चार दिन तक भारी बारिश का अलर्ट


कार्यालय संवाददाता जयपुर।


अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान 'महा' का असर राजस्थान पर भी पड़ेगा। इस तूफान का असर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के साथ प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिलेगा। चक्रवाती तूफान 6 नवंबर की रात गुजरात व महाराष्ट के तटीय इलाकों से टकराएगा इससे दक्षिणी-पूर्वी इलाकों में लो प्रेशर होने से 7 नवंबर को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार बन रहे है। साथ ही 80-100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। चक्रवात महा का असर आगाम 4 से 5 दिन तक दिखाई देगा मौसम विभाग के अनुसार इस तूफान का असर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में व्यापक दिखाई देगा। चक्रवात महा का असर आगाम 4 से 5 दिन तक दिखाई देगा। प्रदेश की बात करें तो तूफान की वजह से आगामी तीन-चार दिन तक मेवाड़, वागड़, हाड़ौती में चक्रवात महा के कारण भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के 13 जिलों में यलो अलर्ट यानी तेज भारी की चेतावनी जारी की गई है। इनमें कोटा, बारां, उदयपुर, राजसमंद, झालावाड़, टोंक, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, सिरोही, बांसवाड़ा शामिल हैं। इस दौरान तेजी हवाएं चलने की भी संभावना है। फिलहाल मौसम विभाग चक्रवात महा पर नजर बनाए हुए हैं।


Comments

Popular posts from this blog

एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा ने की राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन