राम जन्मभूमि पर आसमान छूने वाला मंदिर बनेगा, कांग्रेस इस मामले को रोकने की कोशिश करती रहीः शाह


एजेंसी


रांची। गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को झारखंड में दो जगह मनिका और लोहरदगा में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हर कोई चाहता था कि अयोध्या में मंदिर बने, लेकिन कांग्रेस कोर्ट में केस ही नहीं चलने देती थी। अभी सर्वानुमति से यह निर्णय कर दिया है। राम जन्मभूमि पर आसमान छूने वाला मंदिर बनेगा। शाह ने यह भी कहा, "हम चाहते थे कि कोर्ट फैसला करे और संवैधानिक रूप से इस विवाद का अंत हो। और देखिए सुप्रीम कोर्ट ने इसका समाधान कर राम मंदिर के निर्माण का प्रशस्त कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की एक के बाद एक समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।" झारखंड में 5 चरणों में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक वोटिंग होगी। 23 दिसंबर को मतगणना होगी। शाह ने कहा- पिछड़ों को ज्यादा आरक्षण दिलाने की योजना पर काम कर रही भाजपा झामुमो-कांग्रेस गठबंधन पर तंज __ कसते हुए कहा, 'हेमंत आदिवासियों की बात करते हैं। आप किसके साथ बैठे हो? मैं राहुल और सोनिया से पिछड़ों को सम्मान नहीं दिया। 2014 पूछना चाहता हूं कि आपने 70 साल में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने में आदिवासियों के लिए क्या किया?' ओबीसी आयोग को संवैधानिक 'कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में मान्यता दी।' फ्रांस ने भारत रहीः शाह सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35-ए'संसद के पहले सत्र में मोदी को हटाने पर काम किया। देश में दौसाआतंकवाद के प्रवेश द्वार को बंद में किया।' रूपए _ 'हर कोई चाहता था कि अयोध्या कर में राम मंदिर बनना चाहिए, मगर गुरूवार कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया। सुप्रीम लियाकोर्ट ने इस पर फैसला सुनाया और बताया रामलला मंदिर का रास्ता साफ कर पून्या दिया।' सिकंदरा__'ये सब संवैधानिक रूप से हुआ। देश की वर्षों से पड़ी समस्याओं को को एक के बाद एक निपटाने का काम समारोह मोदी सरकार कर रही है।' पीड़िता '30 नवंबर को मत देकर आप थीफैसला कीजिए। आपका एक वोट बच्ची तय करेगा कि अगले पांच साल में मासम झारखंड में किसकी सरकार होगी।' दिखाते 'बिहार से अलग होकर झारखंड झांसा बना। ये लड़ाई तब तक समाप्त नहीं में हुई, जब तक कांग्रेस का शासन था। कई शहीद हुए लेकिन झारखंड की रचना नहीं हुई।' 'झारखंड तब बना जब अटलजी पीएम बने।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे