रोजगार की परिभाषा को वेतनभोगी रोजगार से उद्यमिता में बदलना होगा : कुलपति भरत हरि सिंघानिया


जयपुर। जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी जयपुर में अपने संस्थापक लाला लक्ष्मीपत सिंघानियां की 109वीं जयन्ती को विश्वविद्यालय परिसर में मनाया और इसी उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षान्त समारोह एवं विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह भी आयोजित किया गयाइस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति और जेके संगठन के अध्यक्ष भरत हरि जी सिंघानिया उपस्थित रहे। राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) के अध्यक्ष, डॉ. वीरेन्द्र सिंह चौहान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे। __माननीय उपकुलपति डॉ. आरएल रैना की अगुवाई में आयोजित किए गए इस समारोह में अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए जिनमें प्रो चांसलर, डॉ. आरपी सिंघानिया, प्रो वीसी श्री आशीष गुप्ता, प्रबन्धन एवं अकादमिक परिषद के सदस्य, फैकल्टी, कर्मचारी एवं स्नातक उत्तीर्ण हुए विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक शामिल थे। जाहिर करते हुए विश्वविद्यालय की विकास यात्रा का तुलना अपने स्वागत भाषण में कुलपति भरत हरि वर्णन किया। उन्होंने कहा, 'रोजगार की परिभाषा को हमें सिंघानिया ने संस्थान को लाला लक्ष्मीपत सिंघानिया के वेतनभोगी रोजगार से उद्यमिता में बदलना होगा। में व्यापक दृष्टिकोण का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने पर खुशी जेकेएलयू में, हम इसकी जरूरत को समझते हैं और नए चाहिएसे प्रकाशित। पीआरबी एक्ट के तहत खबरों के लिए जिम्मेदार। मो. 9314017636 युग के वर्क फेर्स की आवश्यकता को समझते हुए भविष्य के मैनेजर्स और इंजीनियर्स को तैयार किया जा रहा है। ____ मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए, डॉ. वीरेंदर सिंह चौहान ने सभी छात्रों से विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए गए सीखने के अवसरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा "हर सुविधा के साथ जिम्मेदारी आती है आप सभी भाग्यशाली हैं कि आप उच्च शिक्षा हासिल कर पाए हैं, अब आपका यह कर्तव्य है कि आप दूसरों को भी शिक्षित करें प्रेरित करे। भारत वर्तमान में तीव्र गति से प्रगति हासिल करने वाला राष्ट्रीय माना जाता है लेकिन अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है हमें याद रखना चाहिए कि हमने चीन की तुलना में महिलाओं को पहले शिक्षा में शामिल किया हमें वास्तविक प्रगति हासिल करने के लिए सभी क्षेत्रों महिलाओं को बड़ी संख्या में शामिल करना चाहिए।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा