संजय राउत ने कहा...अगर शिवसेना चाहे तो बहुमत जुटाकर सरकार बना सकती है
मुंबई।
महाराष्ट में सरकार के गठन को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच तनातनी जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर से शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, “अगर शिवसेना ने निर्णय कर लिया तो महाराष्ट में स्थायी सरकार गठन के लिए बहुमत जुटा सकती है।" उन्होंने यह भी कहा, "राज्य की जनता चाहती है कि जो भाजपा-शिवसेना के बीच 50-50 का फॉर्मूला तय हुआ था, उसी पर बात आगे बढ़े। अगर ऐसा नहीं होता तो फिर उद्धव जी और हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचता।" शिवसेना भाजपा को कोई अल्टीमेटम नहीं देना चाहती: राउत राउत ने कहा, "हर पार्टी की अपनी-अपनी सोच होती है। कांग्रेस जिस प्रकार की राजनीति करती आई है, वह भी नहीं चाहेगी कि सत्ता भाजपा के पास आ जाए। हमारी कोई चर्चा उनसे नहीं हुई। लेकिन शिवसेना चाहे तो बहुमत जुटा सकती है।" "अगर उद्धव जी ने कहा है कि राज्य का मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा तो वह जरूर होगा। अगर हम चाहें तो दो-तिहाई बहमत से सरकार बना सकते हैं। हम कहेंगे कि अगर आपके पास (भाजपा) बहुमत नहीं है तो सरकार बनाने की हिम्मत न करें।" __ "हम व्यापारी नहीं हैं, इसलिए हम व्यापार की बात नहीं करते। जिसके पास बहुमत है, वे सरकार बनाएं। वे सबसे बड़ी पार्टी हैं। अगर वे दावा पेश करते हैं या राज्यपाल उन्हें बुलाते हैं तो यह उनका लुकआउट है।" "शिवसेना भाजपा को कोई अल्टीमेटम नहीं देना चाहती। वह बड़ी पार्टी है, पूरी दुनिया में उनके लोग हैं। हम बहुत छोटी पार्टी हैं और सिर्फ महाराष्ट की बात करते हैं।" हालांकि, मीडिया से बातचीत से उन्होंने यह कहा कि यह ट्वीट किसी पार्टी के लिए नहीं, बल्कि यह सभी के लिए है। मैंने किसी पार्टी का नाम उसमें नहीं लिखा।
Comments