संजय राउत ने कहा शाह से मिलने के बाद फडणवीस बोले...नई सरकार जल्द बनेगी राउत ने कहा.. हम रोड़ा नहीं अटका रहे
एजेंसी मुंबई।
महाराष्ट में चुनाव नतीजे आने के 10 दिन बाद भी भाजपा-शिवसेना गठबंधन में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर गतिरोध बरकरार है। दिल्ली में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। चर्चा के बाद फडणवीस ने कहा, 'सरकार गठन को लेकर कोई क्या कह रहा है, इस पर कछ नहीं बोलंगालेकिन यह विश्वास है कि नई सरकार जल्द बनेगी।' दिल्ली में भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी देखो और इंतजार करो की नीति अपना रही है। शिवसेना के साथ चर्चा के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं। मुख्यमंत्री के पद पर कोई समझौता नहीं होगा, हालांकि मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर सभी विकल्प खुले हुए हैं। राज्यपाल से मिले संजय राउतः इधर मुंबई में शिवसेना नेता संजय राउत और रामदास कदम ने सोमवार की शाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद राउत ने कहा- हमने राज्यपाल को यह बता दिया है कि महाराष्ट में सरकार ने बन पाने के लिए शिवसेना जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जिसके पास बहमत हो, वो सरकार बनाए। इससे पहले राउत ने कहा था कि उनके पास 170 विधायकों का समर्थन है और मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा। राउत ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि विधायकों का समर्थन हासिल करने के लिए सरकारी एजेंसियों और अपराधियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलेंगे शरद पवारः राकांपा प्रमुख शरद पवार भी आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे। अटकलें हैं कि शिवसेना, राकांपा-कांग्रेस से समर्थन लेकर अपनी सरकार बनाने की तैयारी में है। रविवार को शिवसेना ने कहा था कि उसके पास 170 विधायकों का समर्थन है। राउत ने राकांपा नेता अजीत पवार को मैसेज भेजाः संजय राउत ने राकांपा नेता अजित पवार को मैसेज भी भेजा है। पवार ने राउत के इस मैसेज को सार्वजनिक किया। इसमें राउत ने लिखा है- नमस्कार मी, संजय राउत, जय महाराष्ट। इस पर अजीत पवार ने कहा कि मैं फोन करके जांच करूंगा कि राउत ने फोन क्यों किया। शिवसेना के 170 विधायकों के समर्थन के दावे पर अजित ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।
Comments