संसद में प्रदूषण और प्लास्टिक के मुद्दे पर चर्चा, जावड़ेकर बोले... सभी लोग 7 पेड़ लगाएं, इससे ऑक्सीजन बैंक बनेगा
एजेंसी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार कहा कि मैंने इस मुद्दे को ने ई-सिगरेट पर प्रतिबंध देखा है, लेकिन इसके लगाने के लिए लोकसभा लिए सदन की कार्यवाही में शुक्रवार को बिल पेश रोकने की जरूरत नहीं है। किया। यह विधेयक 18 उधर, लोकसभा में भी सितंबर को आए विपक्ष ने इलेक्टोरल बॉन्ड अध्यादेश का स्थान लेगा। और सरकारी कंपनियों बिल पेश करते हुए केंद्रीय (पीयूसी) के निजीकरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने का मुद्दा उठाया। इससे बताया कि ई-सिरगेट पहले कांग्रेस सांसदों ने बेचने, रखने और इसका संसद परिसर में बॉन्ड विज्ञापन करने पर 3 साल स्कीम में पारदर्शिता की तक की सजा के साथ 5 मांग को लेकर प्रदर्शन लाख तक के जुर्माने का प्रावधान है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया। कांग्रेस ने इसे बड़ा घोटाला वहीं, दोनों सदन में पर्यावरण, प्रदूषण बताया कि लोकसभा में अगले हफ्ते और भाजपा के द्वारा भ्रष्टाचार छिपाने और प्लास्टिक के मुद्दे पर लंबी चर्चा एसपीजी एक्ट में संशोधन पर चर्चा का जरिया करार दिया था। शशि थरूर हुई। पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर होगी। कांग्रेस समेत विपक्ष ने ने कहा था- कोई भी अमीर और ने कहा कि सभी लोग कम से कम 7 राज्यसभा में इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे कारोबारी बॉन्ड के जरिए सत्ताधारी पेड़ लगाएं। इससे हमारे आसपास पर नारेबाजी की, लेकिन सभापति दल को चंदा देकर सरकार में दखल ऑक्सीजन बैंक बनेगा। इसबीच, वेंकैया नायडू ने इस पर चर्चा से दे सकता है। h
Comments