संस्कृत टीचर फिरोज मामला / गहलोत का ट्वीट... मुस्लिम समुदाय का व्यक्ति संस्कृत में स्कॉलर बना, हिन्दू समाज के लिए गर्व की बात होनी चाहिए


जयपुर। बीएचयू में संस्कृत टीचर डॉ. अशोक गहलोत ने लिखा कि हमारे चाहिए था, हिन्दू समाज के लिए गर्व की फिरोज खान के विरोध के बीच गुरुवार देश में हिन्दू भी जाने-माने शायर हुए हैं, बात होनी चाहिए थी। बनारस तो गंगाको राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक जब एक-दूसरे के धर्म में इस प्रकार से जमुनी संस्कृति का ध्वजवाहक माना गहलोत ने एक के बाद एक तीन ट्वीट रूचि रखते हैं, एक्सपर्टाइज करते हैं तो गया है। किए। उन्होंने लिखा कि मुस्लिम समुदाय ऐसे में तो दायरा व्यापक हो जाता है, हम मैं यूपी चीफ मिनिस्टर और डिप्टी का व्यक्ति संस्कृत में स्कॉलर बना है। सर्वधर्म समभाव की बात करते हैं इससे सीएम के संपर्क में हूँ। बीएचयू में डॉ ऐसे में बीजेपी और आरएसएस सबको हमारे समाज में सर्वधर्म का ताना-बाना फिरोज खान द्वारा संस्कृत पढ़ाने को इसका स्वागत करना चाहिए था, हिन्दू मजबूत होता है और यह देशहित में है। लेकर जो इश्यू बना हुआ है वह जल्द ही समाज के लिए गर्व की बात होनी चाहिए मुस्लिम समुदाय का व्यक्ति संस्कृत में समाप्त किया जाना चाहिए, यूपी चीफ थी। बनारस तो गंगा-जमुनी संस्कृति का स्कॉलर बना है तो ऐसे में बीजेपी और मिनिस्टर और डिप्टी सीएम को इस पर ध्वजवाहक माना गया है। आरएसएस सबको इसका स्वागत करना इंटरवीन करना चाहिए।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे