सर्च अभियान में फ्लैट से पकड़े गए सात बदमाश, एटीएम लूट की करते थे वारदात, गाड़ी व औजार भी बरामद


जयपुर में वेस्ट जिले की बगरू व पांच थानों की पुलिस का अभियान, काले रंग की एक कैंपर कार सहित हथियार व अन्य सामान हुए जब्त


बगरू। जयपुर राजधानी में पश्चिम जिले में पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शंकरा रेजीडेंसी में सर्च अभियान के दौरान सात बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस ने बिल्डिंग परिसर में खड़ी बदमाशों की एक काले रंग की कैंपर गाड़ी भी जब्त की है। जिसकी तलाशी में हथियारों के अलावा, लोहे की सब्बल, मोटे लोहे के तार व अन्य औजार, प्लास्टिक के कोटेबरामद किए है। प्रारंभिक छानबीन में ये युवक प्रदेश में एटीएम लूटपाट करने वाली गैंग से जुड़े होना सामने आया है। इनमें ज्यादातर युवक दिल्ली के रहने पिंकसिटी प्रेस वाले बताए जा रहे है, जो कि यहां एक फ्लैट किराए से लेकर ठहरे थे। यह कार्रवाई डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत व बगरू थानाप्रभारी बृजभूषण __ अग्रवाल सहित पांच थानों की इसके अलावा कार में कई नंबर प्लेट भी बरामद हुई है। इससे माना जा रहा है कि यह गैंग गाड़ी के फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदात करती है। ताकि, वे आसानी से भाग सके और पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए। बताया जा रहा है कि ये बदमाश युवक बगरू में ओमेक्स सिटी स्थित शिव शक्ति रियल होम सोसायटी के सी ब्लॉक बिल्डिंग में चौथी मंजिल पर फ्लैट नंबर चार में ठहरे हुए थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे