सर्दियों में अतिरिक्त सावधानी से होगा जोड़ों के दर्द से बचाव


निजी संवाददाता


झुंझुनू। सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और अब जोडों से संबंधित समस्याओं में भी इजाफा होने वाला है। ऐसे में जोड़ों की सेहत का ध्यान रखने से हम इनकी तकलीफों को काफी कम कर सकते हैं। यह कहना था जयपुर के वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. धीरज दुबे का। स्टेशन रोड स्थित वरदान मेडिकल में एचसीजी अस्पताल, जयपुर की ओर से आयोजित हुए निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर में 150 से अधिक लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य लाभ लिया। इस दौरान डॉ.धीरज ने बताया कि सर्दियों में कम शारीरिक गतिविधियों और जोड़ों में रक्त प्रवाह की कमी के कारण जोड़ों में अकडन या दर्द की समस्या बहुत बढ़ जाती है। कई बार मरीज अपने दैनिक कार्य करने में भी असमर्थ हो जाता हैऐसे में उन्हें सर्दियों में विशेष सावधानी रखनी चाहिए। शिविर में रीढ़ की हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण गुप्ता, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष चौमालगुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. निशा गौड़ ने भी लोगों को निशुल्क परामर्शदिया। इस दौरान बीपी और ब्लड शुगर की जांचे निशुल्क की गई।


Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी