सर्विस सेक्टर में डिजीटल ट्रांसफॉर्मेशन का उपयोग जरूरी एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान में दो दिवसीय एच.आर. कॉनक्लेव का समापन



कार्यालय संवाददाता


जयपुर |


एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान में दो दिवसीय एच.आर. कॉनक्लेव 2019 का समापन हुआ हुआकॉनक्लेव का आयोजन कार्पोरेट रिसोर्स सेंटर (CRC) के तत्वावधान में किया गया। इस कॉनक्लेव में प्रोफेशनल्स ने अपने विचार रखते हुए कहा कि डिजीटल ट्रांसफॉर्मेशन को भविष्य में वर्कफोर्स पर किस प्रकार एप्लाई किया जाएएच.आर. कॉनक्लेव में देश के जाने-माने सीईओ और कार्पोरेट जगत की हस्तियों ने भाग लियाजिनमें प्रमुख रूप से श्री देव झा, श्री राजकमल चौहान, श्री सुकान्ता कुमार नायक, श्री सुरेश कुमार, डा. अनिल कुमार मिश्रा, डा. स्वरूप सिन्हा, श्रीमती नमिता व्यास, श्रीमती तानिया चटर्जी प्रमुख थेएच.आर. कॉनक्लेव में प्रोफेशनल्स ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में प्रतिस्पर्धा के दौर में बिजनेस में डिजीटल ट्रांसफॉर्मेशन की भूमिका क्या हो सकती है पर भी अपने विचार रखेकॉनक्लेव में सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट प्रोफेसर (डा) अरूण पाटिल ने बताया कि आज के समय में डिजीटलीकरण को वर्कप्लेस में किस प्रकार उपयोग किया जाए। सभी तबके के लोगो को समय के साथ-साथ अपने आपको अपडेट कर लेना चाहिए नहीं तो आज के समय में प्रतिस्पर्धा में टिक पाना मुश्किल होगा। इसके बाद प्रोफेशनल्स ने अपने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आज के समय में सभी कंपनियां अपने स्टॉफ के साथ बेहतर रिलेशनशिप के साथ उनकी ट्रेनिंग पर भी जोर दे रही है। प्रो. प्रेसीडेंट प्रोफेसर (डा.) अमित जैन ने दूसरे दिन कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। प्रो. जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में लेटेस्ट टैक्नालॉजी के आस्तित्व में आने के बाद कामकाजी माहौल में बहुत परिवर्तन आ गया है। कॉनक्लेव को एमिटी यूनिवर्सिटी की प्रो. (डा) विनीता अग्रवाल और श्री अक्षत श्रीवास्तव, एच.आर. हैड ने भी संबोधित करते हुए कहा कि डिजीटलीकरण प्रक्रिया की भविष्य में बढ़ती संभावनाओं को प्रोफेशनल्स जीवन में अपनाना बहुत आवश्यक हो गया है। कार्यक्रम के अंत में प्रो. (डा.) जी.के. असेरी और श्री विनोद तेजवानी, प्लेसमेंट हैड ने अपने संबोधन में सभी आगतुंकों का धन्यवाद अर्पित किया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा