सीएम गहलोत ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को कहा नया मुल्ला, बोले...इसीलिए जोर से बांग दे रहे


कार्यालय संवाददाता नई दिल्ली/जयपुर।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को नया मुल्ला कहा। उन्होंने कहा कि वह अभी नए हैं। उन्हें शाह और मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को टारगेट करने का निर्देश दिया है। उन्हे बातें समझने में वक्त लगेगा। वे नए-नए मुल्ला हैं, जो नया मुल्ला होता है वो जोर से बांग देता है। यह बात गहलोत ने गुरुवार को दिल्ली प्रवास के दौरान एक प्रेस वार्ता में कही। गहलोत ने सतीश पूनिया पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हे बातें समझने में वक्त लगेगा। वे नए-नए मुल्ला हैं, जो नया मुल्ला होता है वो जोर से बांग देता है। उनकी अभी वहीं स्थिती बनी है। उन्हे अमित शाह और नरेंद्र मोदी के इशारे हैं क्यो हमारे आरएसएस पर, भाजपा, अमित शाह और मोदी जी पर राजस्थान मुख्यमंत्री द्वारा अटैक हो रहा है, इसलिए राजस्थान के की ड्यूटी है कि पहलू खां के परिवार को न्याय मुख्यमंत्री को टारगेट बना कर ही आपको मिले। मुल्जिमों को सजा मिले। ये हम सुनिश्चित राजनीति करनी है। ये विषेश रूप से उन्हे काम करना चाहेंगे। सौंपा गया है। - इसके साथ गहलोत ने निजी वाहनों पर अशोक गहलोत ने कहा कि पहलू खां केस टोल टैक्स लगाने के अपने फैसले पर कहा कि में हमने एसआईटी बनाई। जिसके बाद हम जो प्राइवेट कार है उनका टोल टैक्स माफ करने लोगों ने एसआईटी की रिपोर्ट पर हाइकोर्ट में का तुक क्या था। ये फैसला चुनाव जीतने के दस दिन पहले अपील की। मुझे उम्मीद है कि हतकडे के रूप में था। अगर सिर्फ सरकारी पहलू खां को न्याय मिलेगा। पहलू खां मॉब खजाने का सवाल होता तो भी मैं उसे लगे रहने लिंचिंग को लेकर पूरे देश में प्रतीक बन गया देता। परंतु सभी सड़कें टोल टैक्स ठेके पर दिए है। जब भी देश में मॉब लिंचिंग होगी तब-तब गए हैं। 15 से 25 साल के लिए। हमे जो पहलू खां का जिक्र आएगा। न्यायपालिका, लीगल राय मिली है उसके आधार पर राजस्थान ब्यूरोक्रेसी, पुलिस और आम लोगों को भी सरकार पर बहुत भार आएगा। जिसके लिए पहलू खां प्रतीक बन गया है। राजस्थान सरकार ने जनहित में ये फैसला लिया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे