शहर के पहले गांधी म्यूजिम में पर्ल एकेडमी जयपुर ने की गांधी के सिद्धांतों की कलात्मक स्थापना


कार्यालय संवाददाता '


जयपुर। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती महात्मा गांधी के जीवन और उनके योगदान के उपलक्ष्य में 'पर्ल एकेडमी' के जयपुर के के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये बनाया विद्यार्थियों ने शहर में पहले 'गांधी म्यूजियम' गया है, खासतौर से स्टूडेंट्स और विदेशी के लिए गांधी जी के जीवन सिद्धातों व सैलानियों के बीच यह पूरा ही उद्यम खादी के महत्व को समझाने के लिए गांधी शैक्षणिक दृष्टिकोण से है, एक और यह म्यूजिम में कलात्मक स्थपना की। महात्मा स्टूडेंट्स के लिये गांधवादी सिद्धांत के बारे गांधी के स्वदेशी और खादी के विचारों को में पढ़ाने के लिये क्लास रूम है, जिसमें ध्यान में रखते हुए, 'पर्ल एकेडमी' ने जन्म से लेकर मृत्यु तक की सारी बातें म्यूगजिम में एक इंस्टॉलेशन तैयार किया है, बतायी जायेंगी, जोकि एजुकेशनल टूर का जिसमें गांधीवादी विचारों के विकास और मुख्यक हिस्सा होगाआज के दौर में उसकी प्रासंगिता को दर्शाया इस बारे में अपनी बात रखते हुए है। जयपुर के 'गांधी संग्रहालय' में इस जवाहार लाल सेठिया, सेक्रेटरी, 'राजस्थान इंस्टाकलेशन का उद्घाटन आज राजस्थान के खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ' ने कहा, 'हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। लिये यह साल बहुत ही खास है कि हम - 'पर्ल एकेडमी' के स्टूडेंट्स ने 'वुवन महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहे हैं। इन टाइम' के नाम से एक इंस्टॉलेशन 'खादी ग्रोमोद्योग संस्था' पिछले छह दशकों बनाया, जिसमें महात्मा गांधी का खादी के से खादी को आगे बढ़ाने में महत्व पूर्ण


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे