श्वेतांबर जैन प्रीमियर लीग जयपर में 22 से 24 नवंबर को


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। अंडरआर्मर इंडिया की तरफ से होने वाले तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट कि आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम चौरड़िया ने बताया की अंडरआर्मर इंडिया ने स्रष्ट राजस्थान में स्पोर्ट्स को आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया है। साथ ही उन्होंने ने कहा कि अंडर इंडिया की तरफ से पहला टूर्नामेंट श्वेतांबर जैन प्रीमियर लीग (SJPL) जयपुर में 22 से 24 नवंबर को दोपहर 2:30 बजे एस.जे.पब्लिक स्कूल में खेला जाएगाकांफ्रेंस में मौजूद अमित सुराणा और कल्पना राहुल कोठारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि 24 नवंबर को होने वाला एग्जिबिशन क्रिकेट मैच हमारे टूर्नामेंट का स्पेशल अट्रैक्शन रहेगा, क्योंकि 24 नवंबर को होने वाला टूर्नामेंट दो NGO के बीच खेला जाएगा। जो एचआईवी चिल्ड्रंस को जागरूक करने का काम करता है। IAS मैच का टाइमिंग शाम 4:00 बजे से होगा उन्होंने कहा कि अंडर आर्मर इंडिया अभी जयपुर में पहला टूर्नामेंट करवाने जा रहा है पर आगे यह स्टेट लेवल पर भी टूर्नामेंट करवायेगा। जिसमें में लगभग 10 एनजीओ और चैरिटी सेंटर हिस्सा IAS और RAS लेवल के क्रिकेट टूर्नामेंट ले रहे है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट को दो शामिल होंगे जिसमें कोई भी कम्युनिटी टूर्नामेंट्स कैटेगरी में डिवाइड किया गया है। जिसमें मेल, में शामिल हो सकती है। साथ ही कांफ्रेंस में मौजूद फीमेल टीम अपना जोश दिखाएगी। टूर्नामेंट में रही नितिन जैन ने बताया कि अंडर आर्मर क्रिकेट टोटल 25 टीमे पार्टिसिपेट कर रही है।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे