तीन दिवसीय एनर्जी एफिशिएंट बिल्डिंग्स पर हो रहे मीडिया सेमिनार आयोजित
जयपुर।
होटल रमाडा में चल रही 3 दिवसीय एनर्जी एफिशिएंट बिल्डिंग्स पर हो रहे मीडिया सेमिनार में आज निजी तौर पर बने एनर्जी एफिसिएंट भवनों का पत्रकारों को निरीक्षण कारवाया गया और भवनों में कम से कम गर्मी प्रवेश कर व विद्युत उपकरण कम से कम विकिरण व गर्मी बाहरी वातावरण को दे, इस हेतु तकनीकी उपाय भी बताए व प्रयोगात्मक दिखाए गए। इस हेतु केस स्टडी में औरम अपार्टमेंट, जो निजी कंपनी द्वारा बनाया गया और सरकारी तौर पर बनाया गया वन बिभाग का अरण्य भवन की हरीतिमा तकनीक से बनाने पर हो रहे मीडिया सेमिनार गर्मी प्रवेश कर व बहियात वातावरण को दे, इस हेतु बिभाग का अरण्य भवन की हरीतिमा तकनीक से बनाने और पर्यावरण को सुरक्षित रसखने के उपायों को प्रदर्शित किया गया। मीडिया से बि इस तकनीकी से आम जनता मे जगरुक्ता की अपील की गई
Comments