तीन माह पहले उपद्रव में शामिल वांटेड बदमाश गिरफ्तार, लहराई थी तलवार, बरसाए थे पत्थर


कार्यालय संवाददाता जयपुर।


शहर की चारदीवारी में 12 अगस्त की रात को गलतागेट इलाके में हुए उपद्रव में वांटेड ___ बदमाश को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। मामले में अब तक 12 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। यह कार्रवाई एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में थानाप्रभारी धर्मवीर सिंह, एएसआई भैरूलाल व कांस्टेबल बुद्धराम व कानाराम की टीम ने की। थानाप्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दानिश हुसैन (25) है। वह रामगढ़ रोड पर ब्रह्मपुरी इलाके में हजरत अली नगर में रहता है। आरोपी दानिश हुसैन को स्पेशल टीम के कांस्टेबल बुद्धाराम की सूचना पर पुलिस टीम ने पकड़ा। गत 12 अगस्त को ईदगाह व आसपास के इलाके में दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। इसके बाद हुए उपद्रव के दौरान आगजनी, तोड़फोड़ व पथराव किया गया। हथियारों से हमला किया गया। पुलिस जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इनमें दानिश हुसैन खुलेआम सड़क पर तलवार लहराते हुए सड़कों पर घूमता हुआ नजर आया। उसके अक्टूबर 2019 को सरकार ने राजस्थान चैंबर भवन में आयुर्वेद पत्थरबाजी में भी शामिल होने की जानकारी थी। ऐसे में गलतागेट थाने में दर्ज हुए गंभीर आपराधिक मुकदमों में नामजद आरोपी दानिश हुसैन की तलाश थी। दानिश के खिलाफ तीन मुकदमे गलतागेट और दो मुकदमे ब्रह्मपुरी थाने में पहले से दर्ज हैं। इनमें कोर्ट में चालान पेश हो चुका है। वहीं, 12 अगस्त को उपद्रव को लेकर दानिश हुसैन को गलतागेट थाने में आईपीसी की 147, 148,149, 153ए, 323, 353, 307, 308, 283, 435, 427, 394 व 3 पीडीपी एक्ट, धारा 8 राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम में गिरफ्तार किया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे