ट्रक और बोलेरो की भिडंत, बोलेरो के उडे परखच्चे


निजी संवाददाता


लूणकरणसर (बीकानेर)। बीकानेर जिले के लूणकरणसर में शुक्रवार को एक ट्रक और बोलेरो कैम्पर में हुई भिड़त में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा ओवरटेक करने के कारण हुआ। टक्कर से हुई जोर की आवाज सुनकर ग्रामीण मदद को आए तथा पुलिस को हादसे की सूचना दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 62 पर धीरेरा गांव के पास एक बोलेरो कैम्पर और ट्रक में आमने-सामने भिड़त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कैम्पर के परखच्चे उड़ गए। कैम्पर में नौ लोग सवार थे इनमें से पांच की मौत हो गई। घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर इन्हें बीकानेर रैफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कैम्पर में टोल प्लाजा के कर्मचारी भी सवार थे। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही बीकानेर की डूंगरगढ़ तहसील में कोहरे के कारण एक बस और ट्रक में भिड़त हुई जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं गुरुवार को भी इसी तहसील में कोहरे के कारण दो ट्रकों की भिड़त में में दो लोगों मौत हो गई थी। हादसा इतना भीषण था कि इसमें फंसे एक व्यक्ति को तीन घंटे बाद ट्रक से निकाला जा सका था। वहीं खाजूवाला में भी एक बस और ट्रक में हुई भिड़त में बीएड की तीन छात्राएं घायल हो गई थीं।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा