उद्धव आज विश्वासमत साबित कर सकते हैं, पदभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री ने आरे में मेट्रो शेड का काम रोका


एजेंसी


मुंबई। उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद संभाला। इसके बाद उद्धव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि आरे कॉलोनी में मेट्रो शेड का काम रोक दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में एक-एक पैसे का हिसाब रखा जाएगा। इस बीच दिलीप पाटिल को नया प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया हैउन्होंने शनिवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। न्यूज एजेंसी को सूत्रों ने बताया कि उद्धव इसी दिन विश्वासमत साबित कर सकते हैं। उद्धव ने कहा कि मैं पहली बार मंत्रालय गया। वहां पर हमने सचिवों से मुलाकात की और एक-दूसरे को जाना। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने अधिकारियों के निर्देश दिए हैं कि करदाताओं के पैसे का सही तरह से इस्तेमाल किया जाए। महाराष्ट्र आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी पदभार ग्रहण करने से पहले उद्धव हुतात्मा चौक पर पहुंचे। वहां उन्होंने संयुक्त महाराष्ट के आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ जयंत पाटिल, छगन भुजबल, एकनाथ शिंदे और बाला साहेब थोराट ने भी लिया चार्ज। पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंत्रालय में लगी छत्रपति शिवाजी महाराज, बाबा साहब आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके बेटे और वर्ली से शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे