12वां मिस्टर जयपुर श्री बॉडी बिल्डिंग व फिजिक मॉडल प्रतियोगिता में 50 से अधिक बॉडी बिल्डरों ने लिया भाग


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। करणी विहार के बजरी मंडी रोड स्थित हरिओम पैलसे मे 12वां मिस्टर जयपुर श्री बॉडी बिल्डीगं व फिजिक मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें आठ भार वर्ग में बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष शिवराम थापा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण मिस्टर इडियां कुलदीप सिंह राजावत सहित अपने समय के बहतरीन बॉडी बिल्डर आसिफ बंजारा, संदीप सिंह,रणवीर सिंह,उपेन्द्र सिह जादौन, नंछी गोरा, मारुफ चौधरी सहित कई बॉडी बिल्डरों द्वारा इस प्रतियोगिता में निर्णायक दल की भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता मे 50 किलो भार वर्ग से लेकर 90 किलो भार के बाडी बिल्डर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता मे तीन टाईटल दिए गए। जिसमें मिस्टर जयपुर श्री सुरेश सिंह, बेस्ट पोजर हासिम अली, बेस्ट इम्प्रूमेन्ट बाड़ी बिल्डर हनी व मसल्स मैन मोहमद समीर रहे। वहीं फिटनेस मॉडल हनी विजेता रहे व उपविजेता अर्जुन सिंह शेखावत थे। 050 भार वर्ग मे प्रथम फरमान, द्धितीय असरफ व तृतीय दिव्याश । 55-60 भार वर्ग में प्रथम हासिम अंसारी, द्धितीय प्रतीक व तृतीय गमान सिंह। 60-65 भार वर्ग में प्रथम मोहम्मद समीर, द्धितीय पारस व तृतीय नीरज पांचाल65-70 भार वर्ग में प्रथम सरेश सिंह, द्धितीय मनीष शर्मा व ततीय भरत। 70-75 भार वर्ग में प्रथम अब्दुल लतीफ,द्धितीय इमरान। 75- 80 भार वर्ग में प्रथम हनी, द्धितीय अर्जुन सिंह शेखावत व तृतीय दीपांकर । वहीं मैन फिजिक में प्रथम हनी, द्धितीय अर्जुन सिंह शेखावत व तृतीय मनीष शर्मा रहे|


Comments

Popular posts from this blog

एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा ने की राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन