आईसीआईसीआई के प्रेसिडेंट ने सहायता समूहों का किया निरीक्षण
कार्यालय संवाददाता
जयपुर। आईसीआईसीआई बैंक के प्रेसिडेंट संदीप बन्ना ने अपने दो दिवसीय दौरे के तहत जिले के निवाई कस्बे में स्वयं सहायता समूह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी द्वारा विकसित बालाजी स्वयं सहायता समूह, छवि स्वयं सहायता समूह, नंदिनी स्वयं सहायता समूह, तनु स्वयं सहायता समूह एवं श्री गणेश स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से विभिन्न विषयों पर सारगर्भित जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर समूह सदस्य श्रीमति अनिता ने बताया की डेढ़ वर्ष पूर्व वो बेरोजगार थी लेकिन हैनीमेन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी के जरिए स्वयं सहायता समूह से जुडकर फिनायल बनाने का प्रशिक्षण हासिल कर रोजगार शुरू किया। आईसीआईसीआई बैंक से एक लाख 30 हजार रुपए का ऋा लेकर फिनायल बनाने का कारोबार शुरू कर दिया। अनिता ने बताया की हैनीमेन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी के माध्यम से ही उनके द्वारा तैयार उत्पादों को बाजार में बेचने का माध्यम मिल गया। इससे घर का खर्च बड़ी आसानी से निकलने लगा। इसी प्रकार तनु स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमति पुष्पा ने बताया की हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी के सहयोग से फोल्डर टायर करके विक्रय करना शुरू किया जिससे उसकी मासिक आय संतोषजनक हो रही है। इससे पूर्व बैंक के अध्यक्ष संदीप बन्ना व जोनल हैड सुजीत शर्मा का महिलाओं ने पारम्परिक रीति रिवाज से स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान आईसीआईसीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख बृज बाहेती व एचआर प्रमुख रजनीश सिन्हा भी उपस्थित थे। मामला
Comments