अस्तित्व फाउंडेशन ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रीति जागरुक करने के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया


कार्यालय संवाददाता 


जयपुर। भट्टा बस्ती शास्त्री नगर क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य के प्रीति जागरूक करने और उन्हें चिकित्सा सुविधा देने के लिए जनरल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गयाइस शिविर को सफल बनाने में आदिनाथ हॉस्पिटल ओर एडवोकेट चेम्बर की ओर से सहयोग किया गया। शिविर में नाक कान गला, स्त्री रोग,दन्त रोग ओर दिमाग से जुड़ी बीमारियों पर परामर्श ओर चिकित्सा सुविधा दी गयी। समाजसेवी बाबू भी फीजवाला ने डॉक्टर्स को प्रोत्साहित किया। इस सुअवसर अस्तित्व फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद नईम खान, एडवोकेट चेंबर से शफीक खान , समाज सेवी शहनाज़ खान, इमरान खान, गोवर्धन अग्रवाल, सलमान खान मौजूद रहे । संस्थान के स्वयंसेवकों इमरान खान, आशिया खान, अलीआकिब,ने कार्यभार संभाल कर महत्वपूण सहयोग किया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा