बच्चों ने सांता बन किया एंजॉय




जयपुर(कार्यालय संवाददाता)। क्रिसमस के अवसर पर गोविंद बिहार सीतापुरा स्थित एसवीएम सेकंडरी स्कूल में बच्चों ने सांता बन कर खूब एंजॉय किया। टॉफियां बांटी और गिफ्ट दिए। स्कूल के डायरेक्टर संजय शर्मा ने बच्चों को क्रिसमस का महत्व बताया। इस मौके पर टीचर्स ने भी बच्चों के साथ धमाल मचाया। बच्चो को इस मौके पर कई तरह की रेसिपी बना


सांता बन बताया क्रिसमस का महत्व जयपुर। वाटिका स्थित दीपशिखा इंटरनेशनल एकेडमी में मंगलवार को क्रिसमस तथा न्यू ईयर का सेलिब्रेशन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देते हुए एकता एवं सद्भाव का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान सांता बने स्टूडेंट्स ने विभिन्न नाट्य प्रस्तुतियां देकर सभी का जमकर मनोरंजन किया। इस अवसर पर डिबेट कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने डिबेट के माध्यम से इस पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला। सभी ने एकसुर में इसे जीवन में सकारात्मकता देने वाला पर्व बताया। इस अवसर पर दिपशिखा ग्रुप के वाईस चेयरमेन डॉ अंश सराणा ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बताया कि क्रिसमस क्यों मनाते हैं तथा इसका क्या महत्व है। उन्होंने सभी बच्चों को गिफ्ट देकर उनका उत्साहवर्धन किया।


जयपुर (कासं.)। क्रिसमस के सूर्य की रोशनी लेना अनिवार्य है। अवसर नन्हें-मुन्नों ने सांता क्लॉज इस मौके पर स्टूडेंट्स ने भी अपनी बनकर स्वस्थ रहने के टिप्स प्राप्त क्वेरीज की, जिनके जवाब किए। श्योपुर रोड स्थित स्कूल में चिकित्सको ने दिए। इस दौरान रीजेन हॉस्पिटल की ओर से हेल्थ क्रिसमस मनाते हए केक भी काटा अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत वर्कशॉप गया एवं टॉफिया वितरीत की गई। का आयोजन किया गया। इसमें रीजेन अस्पताल के एमडी ऋषभ वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक सेठी ने बताया कि अस्पताल की शर्मा ने नन्हें बच्चों को विटामिन्स ओर से पूरे शहर के करीब एक एवं प्रोटीन के महत्व के बारे में हजार से अधिक स्कूलो में हेल्थ बताया। उन्होंने बताया कि सूरज की अवेयरनेस शिविर आयोजित किए रोशनी विटामिन डी का सबसे जाएंगे, इसी क्रम में यह शिविर बेहतर विकल्प है, प्रतिदिन एक घंटे लगाया गया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे

18 जून को सुविख्यात ज्योतिषी दिलीप नाहटा पिंकसिटी में जयपुर वासियों को देंगे निशुल्क सेवा