बैरवा दिवस/प्रतिभावान सम्मान समारोह‘ आयोजित किया गया


अखिल भारतीय बैरवा महासभा, राजस्थान के तत्वाधान में ''बैरवा दिवस/प्रतिभावान सम्मान समारोह'' हर्षोहल्लास के साथ 31 दिसम्बर 2019, ,को श्रीराम गार्डन, चौधरी पेट्रोल पम्प के पीछे, बैरवा कॉलोनी, टोंक रोड, सांगानेर जयपुर मे आयोजित किया गया!
प्रदेश महामंत्री एडवोकेट मोहनप्रकाश बैरवा ने बताया कि समारोह मै मुख्य अतिथि अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायण बैरवा,  अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान खण्डार विधायक अशोक बैरवा जी ने कि,समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन,नगर निगम रमेश बैरवा ,रामनिवास जोनवाल , शंकर लाल नागरवाल ,रोडूराम सुलानियाँ, प्रदेशाध्यक्ष कजोड मल बैरवा ,वेदप्रकाश वर्मा ,जी के अलावा व अन्य प्रसाशनिक अधिकारी अतिथियो ने भी समारोह मे शिरकत करी
समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के सन्देश बेटी बचाओ, बिजली बचावो, पानी बचाओ, सब को पढाओ एंव धुधंट हटावो को जन-जन तक पहुंचने का संक्लप दिलाया गया!
समारोह में देहदान करने, एम.बी.बी.एस./आई.आई.टी./ पीएचडी/पत्रकारिता/खेलो में उत्कृष्ट रहने पर/शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय/राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर एवं दहेज प्रथा का पूर्णरूप से त्याग करने पर बैरवा समाज की 267 ,प्रतिभाओ का महासभा द्वारा सम्मान किया गया! 
समारोह को सभी अतिथियो ने संबोधित किया तथा समाज को आहृवान किया कि समाज मे फैली कुरूतियो को त्यागे ,शिक्षा को बढावा देवे, तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के सन्देश धुधंट प्रथा को त्यागने पर बल दिया!
सभा के अंत मे वैद प्रकाश वर्मा जी ने सभी को धन्यवाद दिया!
मंच संचालन प्रदेश महामंत्री एडवोकेट मोहन प्रकाश बैरवा ,प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल महुवा ने किया!


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे