भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां लंदन में आयोजित राजस्थान एसोसिएशन आॅफ यूके के कार्यक्रम से लौटे जयपुर डाॅ. पूनियां के स्वागत में एयरपोर्ट पर उमड़ा भाजपा कार्यकर्ताओं का सैलाब
जयपुर, 10 दिसम्बर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां लंदन में आयोजित राजस्थान एसोसिएशन आॅफ यूके के कार्यक्रम से सप्ताह भर के प्रवास के बाद आज मंगलवार को जयपुर लौटे। पूनियां के प्रातः 10ः00 बजे एयरपोर्ट पहुचने के बाद हजारों की तादाद मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका एयरपोर्ट से घर तक जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कहा कि हमारे देश के करोड़ों लोग दुनिया के 150 देशों में रहते है, विशेषकर 11 देशों में भारतीय लोगों की संख्या अधिक है इंग्लैण्ड भी उनमें से एक देश हैं, जहाँ बहुत संख्या में हमारे लोग रहते हैं। लंदन मे आयोजित हुए कार्यक्रमों मे जिन लोगों से मिला वे सभी युवा और प्रतिभावान थे। वे सभी वहां पर आई.टी., बैंकिंग, उद्योग जगत, प्रोपर्टी एवं निर्माण के क्षेत्रों मे कार्यरत हैं एवं उनकी इच्छा राजस्थान में निवेश करने की और अपनी जड़ों से जुड़ने की है। मैंने अपील की है कि वे यहां आकर राजस्थान मे निवेश करें और अपनी जड़ों से जुड़े व राजस्थान के विकास में अपना योगदान दें।
Comments