बिड़ला ऑडिटोरियम में तीन दिवसीय इंडिया ट्रेवल मार्ट (आईटीएम), जयपुर की हुई शुरूआत
जयपुर, 6 दिसंबर। भारत की प्रमुख ट्रेवल व टूरिज्म एग्जीबशन एवं कॉन्क्लेव - इंडिया ट्रेवल मार्ट (आईटीएम), जयपुर की आज बी. एम. बिड़ला ऑडिटोरियम में शुरूआत हुई। तीन दिवसीय इस एग्जीबिशन में भारतीय पर्यटन, गुजरात पर्यटन, जम्मू-कश्मीर पर्यटन, मध्य प्रदेश पर्यटन व हिमाचल प्रदेश पर्यटन को प्रदर्शित किया जा रहा है। इनके अलावा इस मार्ट में होटल इंडस्ट्री से जुड़े लोग, रिसॉर्ट्स, ट्रेवल एजेंट्स व टूर ऑपरेटर्स भी हिस्सा ले रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर पर्यटन के पर्यटन विभाग के सरकार के अतिरिक्त सचिव, केएएस, श्री गुलजार अहमद डार ने कहा कि अभी तक राज्य अनिश्चितता के अस्थायी दौर से गुजर रहा था, लेकिन अब पर्यटकों को यहां आना चाहिए और जम्मू-कश्मीर पर्यटन की विभिन्न विशेषताओं का आनंद उठाना चाहिए, जिनमें एमआईसीई, गोल्फ, मेडिसिन, एडवेंचर प्रण बोर्ड के श्री मेडिसिन, एडवेंचर प्रमुख है। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के श्री देवेंद्र राय भी विजिटर्स को अपने राज्य के विविध प्रकार के पर्यटन के बारे में बता रहे हैं। इनके द्वारा खजुराहो, सांची, भीमबेटका की हेरिटेज साइट्स; बांधवगढ़, कान्हा, पेंच व पन्ना की वाइल्डलाइफ साइट्स तथा उज्जैन, ओंकारेश्वर महेश्वर व अमरकंटक जैसे तीर्थ स्थलों की जानकारी दी जा रही है। मध्यप्रदेश पैवेलियन में दो हजार रूपए से 10 हजार रूपए तक की चंदेरी, तसर व महेश्वर साड़ियां भी प्रदर्शित की जा रही है। इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश के रहा हा आरम, शक्ति पीठ व ट्रेकिंग पैवेलियन में श्रीमती निशि सूद आगंतुकों को राज्य के मेडिसिनल टूरिज्म, शक्ति पीठ के धार्मिक आकर्षण, पैराग्लाइडिंग व ट्रेकिंग सहित विभिन्न प्रकार के पर्यटन के बारे में बता रही हैं। मार्ट के उद्घाटन के अवसर पर आईसीएम ग्रुप के चेयरमेन व प्रबंध निदेशक, श्री अजय गुप्ता ने कहा कि आईटीएम, जयपुर छुट्टियां बिताने, वीकेंड गेटवे, फैमिली हॉलिडे, हनीमून पैकेज, ग्रुप्स व बिजनेस ट्रिप, एमआईसीई, एडवेंचर, वाइल्ड लाइफ, विंटर वैकेशन पैकेज, डेजर्ट सफारी तथा पिलग्रमिज टूरिज्म के लिहाज से सभी की जरूरत को पूरा करता है। प्रमोशनल व पब्लिसिटी की गतिविधियां शुरू करके पर्यटन को बढ़ावा देना, बाजार से जुड़ी जानकारियों का आदान-प्रदान करना, सार्वजनिक व निजी क्षेत्रों के बीच साझेदारी को प्रोत्साहित करना और यात्रा करने की बाधाओं को कम करना आईटीएम, जयपुर का उद्देश्य है। इस एग्जीबिशन का समय पहले दो दिनों (शुक्रवार व शनिवार) सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक है, जबकि अंतिम दिन (रविवार) यह सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी।
Comments