चीन में राजस्थान पुलिस के श्रीकृष्ण ने जीता स्वर्ण पदक  

जयपुर, 23 दिसम्बर।  चीन में आयोजित ''एषियन ग्राण्ड स्लेम झियामिन बाॅक्सिंग टूर्नामेन्ट'' में भाग लेने गई भारतीय बाॅक्सिंग टीम के सदस्य राजस्थान पुलिस के कानिस्टेबल श्री श्रीकृष्ण शर्मा ने स्वर्ण पदक हांसिल किया है।
महानिदेषक पुलिस, राजस्थान श्री भूपेन्द्र सिंह ने श्रीकृष्ण शर्मा को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी है। 
अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस, आम्र्ड बटालियन्स एवं मुख्य खेल अधिकारी श्री जंगा श्रीनिवास राव ने बताया कि 20 से 21 दिसम्बर, 2019 तक चीन के फ्युजिआन प्रान्त के सियामिन शहर में आयोजित ''एषियन ग्राण्ड स्लेम झियामिन बाॅक्सिंग टूर्नामेन्ट'' में भारतीय बाॅक्सिंग में राजस्थान पुलिस में खेल कोटा से भर्ती बाॅक्सिंग खिलाड़ी श्रीकृष्ण शर्मा ने 91 किलोग्राम भार वर्ग मंे मंगोलियन खिलाड़ी आॅटगोनबाॅयर सेविटे को दूसरे राउण्ड में नाॅक आउट परास्त करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। 
मुख्य खेल अधिकारी श्री जंगा श्रीनिवास राव ने बताया कि श्रीकृष्ण राजस्थान पुलिस में खेल कोटा से भर्ती के बाद से लगातार पांचवीं बटालियन आरएसी के अभ्यास कैम्प में अभ्यासरत् है तथा राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद् के बाॅक्सिंग कोच श्री विजयप्रताप सिंह से प्रषिक्षण ले रहेे है एवं वर्तमान में प्ण्प्ण्ैण्ए श्रैॅए ठमससंतलए ज्ञंतदंजंां से एडवांस साईन्टिफिक ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। 
श्री जंगा श्रीनिवास राव ने बताया कि इससे पूर्व श्री श्रीकृष्ण ने दिनांक 27 फरवरी से 03 मार्च, 2019 तक जयपुर में आयोजित 67वीं अखिल भारतीय पुलिस कुष्ती क्लस्टर-2018 के बाॅक्सिंग इवेन्ट में स्वर्ण पदक, दिनांक 08 से 19 अगस्त, 2019 तक चीन में आयोजित वल्र्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में स्वर्ण पदक तथा दिनांक 04 से 10 अक्टूबर, 2019 तक षिमला, हिमाचल प्रदेष में आयोजित चतुर्थ एलीट मेन्स नेषनल बाॅक्सिंग चैम्पियनषिप-2019 में रजत पदक प्राप्त किए है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे