'छपाक' में तेजाब हमला पीड़िताएं भी शामिल


फिल्मकार मेघना गुलजार की रिलीज होने वाली अगली फिल्म 'छपाक' में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के अलावा कुछ असल जिंदगी की तेजाब हमला पीड़िताएं भी शामिल हैं। यह फिल्म तेजाब हमला पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है। मेघना ने कहा, असल जिंदगी की एसिड अटैक पीड़िताओं को फिल्म में शामिल करना जरूरी था, क्योंकि इसमें मालती और अमोल का किरदार भी है और अमोल एक एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) चलाता है, जहां पीड़िताएंव कार्यकर्ता अन्य पीड़िताओं की बेहतरी के लिए काम करते हैं। इस सिलसिले में, हमें इन पीड़िताओं के किरदारों को निभाने के लिए कलाकारों की जरूरत थी तो मैंने सोचा कि क्यों न आलोक दीक्षित के एनजीओ से वास्तविक पीड़िताओं को इन किरदारों को निभाने का मौका दिया जाए और वे सभी इसके लिए राजी हो गए, जिसके लिए मैं उनकी आभारी हूं। शीरोज और छांव फाउंडेशन की चार तेजाब हमला पीड़िताओं -रीतू, बाला, जीतू और कुंती- ने भी इस फिल्म में काम किया है।


Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी