डाॅ.कृति भारती को नेशनल लाडो अवाॅर्ड से नवाजा


डाॅ.कृति भारती को राजस्थान 2030 नेशनल सेमीनार में अवाॅर्ड, बाल विवाह निरस्त की अनूठी साहसिक मुहिम के लिए सम्मानित

जोधपुर। अमृतम व जयपुरिया इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राजस्थान 2030 राष्ट्रीय सेमीनार में सूर्यनगरी की पुनर्वास मनोवैज्ञानिक एवं सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डाॅ.कृति भारती को नेशनल लाडो अवाॅर्ड से नवाजा गया। डाॅ.कृति भारती को बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की अनूठी साहसिक मुहिम के लिए विषेष तौर पर सम्मानित किया गया। डाॅ.कृति के व्यस्त होने से ट्रस्ट की ओर से संरक्षित बालिकाओं ने नेशनल लाडोे अवाॅर्ड ग्रहण किया।  
अमृतम संस्थान व जयपुरिया इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट की ओर से राजस्थान 2030 विजन थीम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार में फास्ट टेªकिंग एसडीजीज रोल आॅफ कम्यूनिटी विषयक विषेष सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में समाज के विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन शख्सियतों को अवाॅर्ड दिया गया। जिसमें बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की अनूठी साहसिक मुहिम के लिए पुनर्वास मनोवैज्ञानिक एवं सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डाॅ.कृति भारती को नेशनल लाडो अवाॅर्ड से नवाजा गया। डाॅ.कृति भारती के व्यस्त होने से ट्रस्ट से संरक्षित तीन बालिकाओं ने जयपुर में अवाॅर्ड ग्रहण किया। सेमीनार में रमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता वाटरमैन आॅफ इंडिया राजेन्द्र सिंह, यूएन ग्लोबल काॅम्पेक्ट नेटवर्क के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कमल सिंह, टेरी स्कूल आॅफ एडवांस स्टडीज के कुलपति मणिपद्मा दत्ता,  डेजर्ट ट्रेल की मुख्य संपादक अमृता मौर्य सहित कई नामचीन शख्यितें मौजूद थी। 
                  उल्लेखनीय है कि डाॅ.कृति भारती ने देष का पहला बाल विवाह निरस्त करवाकर अनूठी पहल की थी। डाॅ.कृति ने अब तक 40 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवाए और हजारों बाल विवाह रूकवाए हैं। जिसे लिम्का बुक आॅफ रिकाॅड्र्स, वल्र्ड रिकाॅर्ड्स इंडिया, इंडिया बुक आॅफ रिकाॅड्र्स व अन्य कई रिकाॅड्र्स में शामिल किया गया। डाॅ.कृति की मुहिम को सीबीएसई पाठ्यक्रम में भी शामिल किया गया। डाॅ.कृति भारती को अन्तर्राष्ट्रीय संगठन गल्र्स नाॅट ब्राइट की ओर चेंज मेकर सम्मान, लंदन में अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान, बीबीसी की 100 प्रेरणादायक महिलाओं की सूची में शामिल होने के अलावा ग्लोबल अवाॅर्ड, मारवाड़ रत्न, मेवाड़ रत्न सहित कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है। 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे