डॉ. एसपी छाबड़ा के हेल्थ केयर एंड क्योर सेंटर का जयपुर में शुभारंभ


जयपुर। रक्तचाप, शुगर, अर्थराइटिस व मोटापे जैसी गंभीर बीमारियों से निजात पानी है तो चिकित्सक की देखरेख में ही एक्सरसाइज व डाइट के जरिए सबकुछ संभव है। चिकित्सक के सुपरविजन में प्रदेश के पहले डॉ. एसपी छाबड़ा'ज हेल्थ केयर एंड क्योर सेंटर का राजापार्क के गुलाब वाटिका के सामने कबीर पेराडाइज में शुभारंभ हुआ। इस सेंटर का उद्घाटन डॉ. एसपी छाबड़ा के सुपरविजन में अपना वजन कम कर चुकी मीनाक्षी बंसल ने रिबन काटकर किया। अपने एक्सपीयरंस शेयर करते हुए मीनाक्षी बंसल ने बताया कि शरीर को फिट रखने के लिए नियमित एक्सरसाइज के साथ- साथ लाईफ स्टाइल, डाइट को कंट्रोल करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि करीब दो वर्ष पहले डॉ. एसपी छाबड़ा के दिल्ली स्थित सेंटर में ज्वाइन किया था। डॉ. छाबड़ा के सुपरविजन व डाइटिशियन साक्षी चड्ढा के दिशा- निर्देश में एक्सरसाइज व डाइट चार्ट को नियमित रूप से फालो किया जिसके परिणाम बेहतरीन रहे। करीब आठ माह में मेरा वजन 85 किलो से घटकर 57 किलो हो गया। अब एक्सरसाइज के साथसाथ डाइट चार्ट को नियमित रूप से फालो करती हूं। डॉ. एसपी छाबड़ा ने बताया यह सेंटर संभवतया प्रदेश का एकमात्र सेंटर है जो कि अनुभवी चिकित्सक की देखरेख में संचालित होगा। इसमें केवल उन लोगों को एक्सरसाइज व डाइट का नियमित अभ्यास करवाया जाएगा जो कि रक्तचाप, अर्थराइडिस, शुगर व मोटापे जैसी गंभीर बीमारी से मुक्त रहना चाहते है या फिर उससे निजात पाना चाहते है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी इंसान नियमित रूप से एक्सरसाइज के साथ-साथ डाइट चार्ट को फोलो करता है तो ताउम्र स्वस्थ रह सकता है। इस मौके पर 37 किलो वजन घटा चुकी 60 वर्षीय मंजू सपरा व 65 किलो वजन कम कर चुके 30 वर्षीय अभिषेक ने भी अपने एक्सपीरियंस शेयर किए।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे