एस पी सीटी ने ली क्राइम मीटिंग में  थाना प्रभारियों से कहा कि महिलाओ की सुरक्षा, के साथ क्राइम मे फोकस रहे 

बिजनौर। एसपी सीटी लश्रमी निवास मिश्र ने सभी थाना प्रभारी की क्राइम मीटिंग ली । एसपी सीटी ने कहा की रात दस बजे से लेकर सुबह छह तक यदि कोई महिला जो सडक पर अकेली हो ओर 112 पर काल कर सुरक्षा मांगे तो उस महिला का सुरक्षित उस के घर पहुंचाये, 
उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र मे महिलाओ की सुरक्षा मे लापरवाही ना बरते ओर अपराधियों घटनाओ पर अंकुर लगाने का ओर प्रयास करे ,जनता से पुलिस मधुरं समबन्ध बताये,
एसपी सीटी लश्रमी निवास मिञ ने मंगलवार की दोहर अपने कार्यालय में अपराधों की समीक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों की बैठक...
क्राइम मीटिंग में एसपी सीटी ने थाना प्रभारियों से कहा धों की समीक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने महिलाओ की सुरक्षा के साथ साथ ,निगरानीशुदा बदमाशों पर निगरानी रखने और अभियान चलाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने को कहा। 


 एसपी सीटी  ने बैठक में लंबित अपराधों, मर्ग व शिकायतों निकाल के लिए कहा। साथ ही जिले में अपराध पर नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये थाना क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग करने, वाहन चेकिंग, प्रतिबंधात्मक करने पर भी जोर दिया गया।एसपी सीटी लश्रमी निवास मिञ ने जिले में अपराधियों पर नियंत्रण, अपराधों की रोकथाम एवं पुलिस को प्रभावशाली बनाने के लिए सभी प्रभारियों को गांवों में चलित थानों का आयोजन कर सीधे जनता से संपर्क स्थापित करने उनके समस्याओं का सार्थक निराकरण कर पुलिस के प्रति जनता का विश्वास मजबूत बनाने को कहा। वारंटियों के धरपकड़ के लिए सूचना तंत्र मजबूत करने थाना प्रभारियों को एक-दूसरे से सामंजस्य स्थापित करने एवं विशेष अभियान चलाकर वारंटों की तामीली एवं जिले के निगरानी एवं गुंडा बदमाशों पर सतत नजर रखने एवं उनके विरुद्ध आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने को भी कहा।
उन्होंने  ने सभी थानाध्यक्षों को अपने थाना क्षेत्र के लूट,हत्या, अपहरण आदि जैसे गंभीर अपराधों से जुड़े फरार अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। साथ में यह भी कहा कि जो थाना प्रभारी अपने दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेगें उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। लेकिन जो कार्य में लापरवाही बरतेंगें उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। एसपी सीटी  ने ऐसे अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाने का प्रयास भी करते रहने का निर्देश दिया। साथ ही ऐसे अपराधियों की जमानत निरस्त कराने का कार्य भी न्यायालय के माध्यम से कराने का निर्देश दिया।
एसपी सीटी  ने कहा कि उन्हें अक्सर शिकायतें मिलती रहती हैं कि आवेदन लेने से मना कर दिया गया। वहीं शराब, जुआ, सट्टा, पोस्त, अफीम के अवैध परिवहन जैसे अवैध कार्य पूरी तरह से बंद हो जाने संबंधी सख्त हिदायत भी दी। एसपी सीटी  ने थानेवार सभी थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र में हुए गंभीर अपराधों की जानकारी लेते हुए उनका निकाल करने के निर्देश दिए. साथ ही यह भी निर्देश दिए कि गुंडे बदमाशों के खिलाफ भी सख्ती के साथ कार्रवाई की जाए। पीड़ित लोगों की बिना किसी देरी के तत्परता के साथ सुनवाई की जाए। इस तरह के कई प्रशासनिक मुद्दों पर क्राइम मीटिंग में जिले के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे ।


लूट व चोरी की वारदातें रोकने को करें सख्त कार्रवाई
बिजनौर।  क्राइम मीटिंग में एसपी सीटी लश्रमी निवास मिञ  ने जहां पेडिंग पड़े गंभीर अपराधों का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए वहीं लूट, छीनाझपटी व वाहन चोरी रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने के आदेश भी दिए। एसपी सीटी  ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में होने वाली लूट, छीनाझपटी व वाहन चोरी की घटनाओं की न सिर्फ एफआईआर दर्ज करें बल्कि मुल्जिमों को ट्रेस करने के लिए टीम बनाकर कार्रवाई भी करें।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे