एसपी सीटी ने स्कूल के बच्चों को जागरूक किया, यातायात के बारे मे बताया

हेलमेट बांधने से बच सकतीं है जिन्दगीं 
बिजनौर। एसपी सीटी लश्रमी निवास मिश्र ने शानिवार को एसआरएस  मॉल  मे छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों जानकारी दी। साथ ही इसके शत-प्रतिशत पालन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा नियम का पालन करने वाला कभी धोखा नहीं खाता है। यदि सभी नियम का पालन करेंगे तो सड़क हादसों में भी कम आएगी। लोगों से ओवर स्पीड और रैस ड्राइविंग कभी नहीं करने की सलाह दी।


बिजनौर के एसपी सीटी लश्रमी निवास मिश्र एसआरएस  मॉल पहुंची।  एसपी ने कहा ज्यादातर युवा दो पहिया वाहन में बैठते समय हेलमेट से परहेज करते हैं। उन्होंने युवाओं से इस आदत को छोड़ने और नियमित हेलमेट पहनने को कहा। इसके अलावा ओवर स्पीड, नशे से दूर रहने की नसीहत दी। इसके बाद उन्होंने सभी को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। पुलिस ने सभी बच्चों को यातायात से जुड़े दस वैकल्पिक सवाल दिए हैं। इन सवालों को जवाब बच्चे अपने अभिभावकों से पूछेंगे। इसमें हेलमेट तथा सीट बेल्ट क्यों जरूरी है जैसे महत्वपूर्ण सुझाव हैं। अभिभावकों से जानकारी लेकर बच्चे इस फार्म को भरकर एसपी कार्यालय में जमा करेंगे। सही जवाब देने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
 एसपी सीटी ने   कहा है कि यातायात नियमों  का उल्लंघन करने पर लगाये गये भारी-भरकम जुर्माने का लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। उन्होंने   ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नियमों का पालन करता है तो उसे जुर्माने का भय नहीं होना चाहिये। उन्होंने  कहा, ''यदि कोई व्यक्ति यातायात नियमों का पालन कर रहा है तो उसे जुर्माने का डर क्यों? लोगों को खुश होना चाहिये कि भारत में विदेश की तरह सड़कें सुरक्षित हो जाएंगी, जहां लोग अनुशासन के साथ यातायात नियमों का पालन करते हैं। क्या इंसानों के जान की कीमत नहीं है?'' आईजी ने कहा कि कठोर नियम आवश्यक थे क्योंकि लोग यातायात नियमों को हल्के में लेते थे और लोगों में इन नियमों का कोई भय या सम्मान नहीं था। उन्होंने कहा, ''मैं इस मुद्दे को लेकर संवेदनशील हूं। उन लोगों से पूछिये जिन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में किसी करीबी को खोया है। सड़क दुर्घटनाओं के 65 प्रतिशत शिकार 18 से 35 वर्ष के होते हैं,  उन्होंने कहा कि कानून नियमों का उल्लंघन करने वालों पर समान रूप से कार्रवाई करता है। उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है ।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे