गहलोत बोले... हमने मेनिफेस्टो में किए 503 में से 119 वादे पूरे किए, बाकी पर काम चल रहा


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि हमने अपने मैनिफेस्टो में जनता से किए 503 वादों में से 119 पूर कर दिए हैं। बाकी पर काम चल रहा है। हम पारदर्शी सरकार देने के प्रति वचनबद्ध हैं। प्रदेशवासियों ने विश्वास करके कांग्रेस की सरकार बनाई है जो अपना एक साल पूरा कर रही है। जो आशाएं एवं अपेक्षाएं जनता ने हमसे की थीं उसके अनुरूप खरे उतरने में हम लोग कामयाब रहे और उसका प्रमाण यह है कि जो भी चुनाव हुए हैं चाहे बाई इलेक्शन हों, पंचायतों के, चाहे नगर निकायों के और चाहे विधानसभा के बाय इलेक्शन हों, नगर निगमों के, नगर पर काम चल पालिकाओं के सब में कांग्रेस कामयाब रही है। जनता ने हमारे प्रयासों पर, हमारी नीति पर, हमारी नियत पर मोहर लगाई है उसके लिए मैं उनका आभारी हूं। गहलोत ने कहा कि एक साल के कार्यकाल में हम जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं। जनता ने हमारी नीति और नियत पर मुहर लगाई है। हमारी सरकार भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। जहां तक मिलावटखोरी की बात है तो इसके दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। अगर ऐसे मामलों में पुलिस मिली हो तो संबंधित अधिकारी कर्मचारी को बर्खास्त भी करना पड़े तो किया जाना चाहिए। इस बारे में मैंने डीडीपी से भी कहा है। नागरिकता बिल के बारे में गहलोत ने कहा कि इसे छह-सात राज्य रिजेक्ट कर चुके हैं। केंद्र को इस कानून को निरस्त कर देना चाहिए। मैंने अधिकारियों से कहा है कि वे चौकस रहें इसको लेकर राज्य में माहौल न बिगड़े। आर्थिक स्थिति पर गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार ने अमेरिका से कहा कि देश की अर्थव्यवस्था आईसीयू में जा चुकी है। डॉ मनमोहन सिंह जी कह रहे हैं की सामाजिक ताना-बाना खत्म हुआ है। देश में, भय का माहौल है, हिंसा का माहौल है, अविश्वास का माहौल है। सामाजिक नेटवर्क कमजोर हआ है उसके कारण भी जीडीपी गिर रही है। राहुल बजाज क्या बोले वह पूरा देश सुन रहा था, रघुराम राजन जी ने क्या कहा आरबीआई गवर्नर ने जिनको इस्तीफा देना पड़ा, खुद इस्तीफा देकर सेंट्रलाइजेशन पीएमओ कर चुका है इसलिए अर्थव्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है। गहलोत ने कहा कि पीएमओ ही इनकम टैक्स के माध्यम से तय करता है किसके खिलाफ क्या कार्रवाई करनी है, कहां छापे डालने हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे