हंगामे के बीच लोकसभा-राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित स्पीकर बिड़ला बोले... सत्र में 28.43 घंटे अतिरिक्त कामकाज हुआ


एजेंसी


नई दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा का शीतकालीन सत्र हंगामे के बीच शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बताया कि इस सत्र में सदन की कुल 20 बैठकें हुई। 28 घंटे 43 मिनट अतिरिक्त कामकाज हुआ। कामकाज का प्रतिशत 116 रहा। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा स्पीकर से राहुल गांधी को सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा- गांधी परिवार के शख्स का बयान बेहद शर्मनाक है। दरअसल, गुरुवार को झारखंड के गोड्डा में राहुल गांधी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी ने 'मेक इन इंडिया' का नारा दिया था, लेकिन आजकल आप जहां कहीं भी देखते हैं, वहां 'रेप इन इंडिया' है। _ 'राहुल गांधी लोगों को यह कैसा संदेश दे रहे': स्मृति ईरानी ने कहा- यह इतिहास में पहली बार है कि कोई नेता स्पष्ट रूप से यह कह रहा है कि भारतीय महिलाओं से दुष्कर्म किया जाना चाहिए। राहुल गांधी देश के लोगों को यह कैसा संदेश दे रहे हैं? उधर, राज्यसभा में हंगामे को देखते हुए सभापति वेंकैया नायडू ने कहा- आप ऐसे व्यक्ति का नाम नहीं ले सकते, जो इस सदन का सदस्य नहीं है। कनिमोझी ने राहुल गांधी का बचाव किया: डीएमके नेता कनिमोझी ने कहा- प्रधानमंत्री ने कहा 'मेक इन इंडिया% का नारा दिया, जिसका हम सम्मान करते हैं। लेकिन देश में आजकल जो हो रहा है, राहुल गांधी ने इस बारे में कहा है। दुर्भाग्य से देश में 'मेक इन इंडिया' नहीं, महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहा है। यह एक चिंता का विषय है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे