जजी पुलिस चौकी इंचार्ज समेत 18 को एसपी ने  पुलिसकर्मी  को निलंबित 




आईजी रमित शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंच जायजा लिया,पकडे गए आरोपियों से भी पूछताज की 
बिजनोर:- सीजीएम कोर्ट रूम में घुसकर पेशी पर आए हत्या के आरोपी की ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या किए जाने के मामले में  लापरवाही बरतने पर  जैजी चौकी इंचार्ज समेत 18 पुलिसकर्मियों को एसपी सजीव त्यागी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।,घटना की सूचना ही आईजी रमित शर्मा घटना स्थल पर पहुंच जायजा लिया, 


  नजीबाबाद के बसु प्रॉपर्टी डीलर बसपा नेता हाजी एहसान तथा उनके भांजे शादाब की 28 मई  2019 की दोपहर उस समय गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई थी ।जब वह अपने ऑफिस में बैठे हुए थे । इस हत्याकांड में पुलिस ने कई लोगों को जेल भेज दिया था। शार्प शूटर शाहनवाज अंसारी व अब्दुल जब्बार ने दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था ,जबकि दानिश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था । मंगलवार को दिल्ली पुलिस शाहनवाज अंसारी व दानिश को पेशी पर सीजेएम कोर्ट में लेकर आई थी इसी बीच कोर्ट रूप में घुसकर तीन हमलावरों ने  ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर आरोपी शाहनवाज अंसारी को मौत के घाट उतार दिया  जबकि दानिश तथा हेड मुहर्रिर मनीष कुमार गोली लगने से घायल हो गए थे। सीजेएम ने बमुश्किल  हमलावरों से अपनी जान बचाई। इस सनसनीखेज घंटे के बाद एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जजी चौकी इंचार्ज एसआई जयपाल सिंह को निलंबित कर दिया है । इसके अलावा एसपी ने महिला पुलिसकर्मी पुलकित ,रूबी, शिल्पा ,सोनिया, विपिन तथा पुरुष पुलिसकर्मियों में सचिन तोमर ,कुलदीप कुमार ,सोनू कुमार ,निशांत कुमार ,राजीव कुमार, अरुण कुमार, शरद पवार, वसीम अकरम ,रिंकू ,अंकुर यादव, सत्येंद्र शर्मा ,दीपक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है । एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप बचा हुआ है। माना जा रहा है कि सीजेएम के कड़ी नाराजगी जताये जाने के बाद एसपी ने  यह कार्रवाई की है। घटना से लखनऊ सेे लेकर दिल्ली तक हड़कम्प मचा हुआ है। जजी की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। 


घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे आईजी रमित शर्मा ने मंगलवार ओर बुधवार को पुरी दिन इस मामले को गंभीरता से लेकर हर पहलू पर जांच  कर रहे हैं। 
 बिजनौर की सीजेएम कोर्ट मे मंगलवार को हुए सनसनी खेज शूट आउट मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुओ मोटो संज्ञान लिया है ,जसिटस सुधीर अग्रवाल  व जसिटस सुनीत कुमार की भी विशेष खंडपीठ ने इस केस की सुनवाई। कोर्ट ने इस मामले मे डीजीपी ओपी सिंह ओर प्रमुख सचिव गृह को 20दिसंबर को तलब किया है


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे