जवान पुलिस ने पायल रोहतगी को हिरासत में लिया, मॉडल ने कहा..अभिव्यक्ति की आजादी मजाक बनी


एजेंसी


अहमदाबाद/बूंदी। अभिनेत्री पायल रोहतगी को रविवार को राजस्थान पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से हिरासत में लिया। 21 सितंबर को पायल ने एक वीडियो में पंडित मोतीलाल नेहरू के बारे में विवादित बातें कही थीं। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद, राजस्थान में बूंदी के कांग्रेस कार्यकर्ता ने 10 अक्टूबर को उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। ___पायल ने ट्विटर पर अपनी गिरफ्तारी की सूचना दी। उन्होंने कहा, राजस्थान पुलिस ने मोतीलाल नेहरू पर वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार किया है। ये वीडियो मैंने गूगल से मिली जानकारी के आधार पर बनाया था। अभिव्यक्ति की स्वंतत्रता मजाक बन गई है। पायल ने अपने ट्वीट में गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग किया है। जानकारी के मुताबिक, बूंदी के सदर थाना प्रभारी लोकेंद्र पालीवाल के नेतृत्व में एक टीम शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंची थी। टीम 3 दिन से वहां डेरा डाले हुए थी। रविवार को पुलिस ने पायल को गिरफ्तार कर लिया। पायल ने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की: पायल ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर बूंदी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी। इस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी। हालांकि, कुछ कारणों के चलते शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो पाई। अब सोमवार को इस पर सुनवाई होगी। पुलिस ने पायल को नोटिस देकर जवाब मांगा: एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच के लिए बूंदी पुलिस पायल रोहतगी के मुंबई स्थित निवास पर गई थी। वहां से पुलिस को उनके अहमदाबाद में होने का पता चला। इसके बाद पुलिस अहमदाबाद में पायल के घर पहुंची। पायल को नोटिस देकर जवाब मांगा गया था। इधर, अभिनेत्री ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर कर दी थी।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे