जयपुर और भीलवाड़ा में सड़क पर उतरे लोग, कोटा में सभी शो किए गए रद्द


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। हाल में रिलीज हुई पानीपत पर विवाद बढ़ता जा रहा है। जाट समाज इसका विरोध कर रहा है। जयपुर में सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ के बाद अब कोटा के सभी सिनेमाघरों ने सारे शो रोक दिए गए हैं। साथ ही जयपुर, भीलवाड़ा, कोटा समेत राज्य में अलग अलग जगह फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। कोटा के सभी सिनेमाघरों से पानीपत मूवी को हटा दिया गया। वहीं मंगलवार को यहां लोगों ने सड़को पर प्रदर्शन भी किया। इस दौरान फिल्म पर बैन लगाने की मांग की गए रद्द गई। साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। जयपुर के प्रसिद्ध सिनेमाघरों में से एक राजमंदिर के बाहर भी फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया गया। यहां पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने फिल्म के पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। भीलवाड़ा में भी बड़ी संख्या में जाट समुदाय के लोगों ने सड़कों पर उतरक फिल्म के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया। साथ ही फिल्म पर जल्द से जल्द बैन लगाने की मांग की।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे