जयपुर : एक घर, 10 लोग और 2 घंटे पैंथर की दहशत, दादा बाथरूम में बंद रहे तो बेटा-बहू और बच्चे कमरों में कैद हजहान


जयपुर। करीब 21 घंटे बाद वन विभाग की टीम ने पैंथर को पकड़ लिया। पैंथर लाल कोठी इलाके में एक घर में बैठा था। टीम ने उसे ट्रॅकुलाइज किया। जिसे लालकोठी इलाके के ग्रेटर कैलाश कॉलोनी में डॉक्टर रामजीलाल कुमावत के घर पकड़ा गया। फिलहाल पैंथर को नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर में मेडिकल चेकअप किया जा रहा है__इससे पहले शुक्रवार सुबह पैंथर एसएमएस स्टेडियम के पीछे नजर आया था। बाद में लालकोठी इलाके में देखा गया। यहां सर्च ऑपरेशन के दौरान पैंथर ने एक वनकर्मी पर हमला कर दिया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं पैंथर के डर के चलते शुक्रवार को एसएमएस स्कूल और सुबोध कॉलेज में छुट्टी कर दी गई थी। शुक्रवार सुबह 8 बजे पैंथर वहीं पास ही स्थित आरजे-14 रेस्टोरेंट में घुस गया था। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम पैंथर को रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन चला रही हैं। पुलिस ड्रोन से पैंथर की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। गुरुवार 4 बजे मोती डूंगरी के सामने रिहायशी इलाके में पैंथर नजर आया था। शाम को पुलिस ने पैंथर को पकड़ने के लिए मोती डूंगरी, एसएमएस स्कूल और आसपास के इलाके में ड्रोन उड़ाया था। एसएमएस स्कूल के बगीचे में जगह-जगह पैंथर के पैरों के निशान भी नजर आए। टीम ने क्लासरूम, कैंटीन, गार्डन में सर्च किया। डीएफओ सुदर्शन शर्मा ने बताया कि पैंथर स्मृति वन या अमृता देवी नर्सरी से पास के नाले और यूनिवर्सिटी, मोती डूंगरी पहाड़ी क्षेत्र से आने की आशंका है। पैंथर 2 साल का मेल लेपर्ड लग रहा है


दहशत के बाद खुशी... अचानक पैंथर की दहशत ऐसी फैली कि पूरा परिवार दो घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घर में ही बंधक बनकर रहा। इनमें बुजुर्ग रामजीलाल ग्राउंड फ्लोर पर बने बाथरूम में बंद रहे। उनकी पत्नी व घरेलू नौकरानी कमरे में बंद रहीं। वहीं, बेटा चितरंजन-बहू उर्मिला, दोनों पौते तरुण व कुशल सहित करीब घर की पहली मंजिल पर बने दो कमरों में बंद रहे। इस बीच घर की सीढियों में फंसे पैंथर ने कई बार दहाड़ लगाई। इससे उनकी सांसें ऊपर नीचे होती रही। आखिरकार जब पहली मंजिल पर सीढ़ियों में दुबके पैंथर को ट्रेक्यूलाइज कर पिंजरे में डालकर ले जाया गया। तब पूरा परिवार घर से बाहर आया। वे सभी खुश तो थे, लेकिन दो घंटे पैंथर की दहशत उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। 


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे