जयपुर की ओलंपियन ट्रेप शूटर, शगुन चौधरी ने जीता प्रथम ‘शॉटगन ट्रेप वुमन सलेक्शन ट्रायल‘


जयपुर, 11 दिसंबर। शॉटगन नेशनल चैम्पियनशिप में सफलता प्राप्त करने के बाद राजस्थान की ओलंपियन ट्रेप शूटर, शगुन चौधरी ने भोपाल में आयोजित प्रथम 'शॉटगन ट्रेप वुमन सलेक्शन ट्रायल' जीत लिया है। उन्होंने फाइनल्स में 46 स्कोर बनाया, जबकि श्रेयासी सिंह ने 45 एवं मनीषा कीर ने 35 स्कोर किया। यह ट्रायल नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) द्वारा आयोजित किया गया था।


शगुन मार्च माह में साइप्रस एवं नई दिल्ली में होने वाले पहले दो वर्ल्ड कप के बाद अब ओलंपिक कोटा की प्रतिस्पर्धा से सिर्फ एक कदम दूर है। ओएनजीसी में कार्यरत शगुन वर्तमान में नई दिल्ली की मानव रचना स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। वे पूर्व विश्व चैंपियन एवं छह बार के ओलंपियन, डेनियल डिस्पेग्नो को अपनी जीत का श्रेय देती हैं।


इस अवसर पर शगुन ने कहा कि डेनियल ने प्रतियोगिताओं के लिए मेरी तकनीक एवं मानसिक रूपरेखा पर पूरी मेहनत से काम किया है। मैंने सब कुछ फिर से सीखा, जिससे मुझे पिछले एक वर्ष  लगातार शूटिंग में मदद मिली। मैंने अपनी शूटिंग के बारे में कभी भी बेहतर महसूस नहीं किया और अब आगामी ट्रायल्स व कॉम्पिटिशंस पर मेरी नजर है, जिनमें मैं स्वयं को और अधिक बेहतर साबित कर सकूं। 


उल्लेखनीय है कि शगुन वर्ष 2018 में ओएसस रेंजेज में आयोजित नेशनल्स में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। वे अब तक ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र भारतीय महिला शॉटगन शूटर भी हैं।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे