'जयपुर संगीत महोत्सव' में हुआ गुणीजनों का सम्मान


जयपुर। जयपुर संगीत महाविद्यालय झोटवाड़ा जयपुर द्वारा आयोजित जयपुर संगीत महोत्सव जवाहर कला केंद्र में सोमवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राग पूरिया धनाश्री के तराने से Han हुई जिसमें महाविद्यालय के होनहार विद्यार्थियों ने असरदार ताने और नोम तोम की लय कारी दिखाई इसके बाद शिव शिव शास्त्रीय नृत्य जिसमें कत्थक के तोडे सलामी और चक्रधार तिहाईओ की लड़ी का जबरदस्त प्रदर्शन रहा। ___ संगीत महोत्सव में दिल्ली से आए मोहित गंगानी और निशित गंगानी की तबला जुगलबंदी में पेशकार कायदा रेला लड़ी आदि प्रस्तुत किए गए और सभी श्रोता गणों से वाहवाही लूटी साथ ही दिल्ली से आए राजेंद्र गंगानी के पुत्र संजीत गंगानी का शुद्ध कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें जयपुर घराने की बंदिशें और फुटवर्क का बड़ा ही अच्छा प्रदर्शन रहा। ___ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निशा शर्मा महिला राजस्थान ब्राह्मण महासंघ के उपाध्यक्ष रही और विशिष्ट अतिथि एस ए आर कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स के डायरेक्टर राज कुमावत और मनीष मित्तल डायरेक्टर सीएमए ट्रंकी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड रहे। शालिनी श्रीवास्तव जो कि पब्लिश्ड महिला रही और खलपर्स का राइटर, एडिटर और हिलव्यू ग्रुप की डायरेक्टर है उन्होने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जयपुर संगीत महोत्सव में गुणीजनों का सम्मान भी किया गया जिसमें डॉ मधु भट्ट तैलंग को सुर मणि 2019 और विमल सिंह तंवर को श्रेष्ठ पत्रकार 2019 की उपाधि देकर सम्मानित किया गया और साथ ही राज कुमावत को सर्वश्रेष्ठ इंटीरियर डिजाइनिंग 2019 से सम्मानित किया गया और रमेश कुमार भाटिया जी को श्रेष्ठ संगीत और साउंड अरेंजर 2019 की उपाधि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सारंगी पर आमिर उद्दीन खान हारमोनियम पर राजेंद्र मेवाल और तबले पर तपन जैन ने संगत करी। संस्था सचिव राम शर्मा ने बताया कि जयपुर संगीत महाविद्यालय द्वारा जयपुर संगीत महोत्सव हर साल ही आयोजित किया जाता है जिसमें देश और विदेश के अच्छे कलाकार भाग लेते हैं और अपना प्रदर्शन करते हैं उनका कहना है कि संगीत की यह यात्रा कभी खत्म नहीं होगी और दिन प्रतिदिन बढ़ती ही रहेगी।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे