जी आर ग्लोबल अकैडमी में स्वागत समारोह का आयोजन, छात्र विकास सिंह जुग्गल का किया गया भव्य स्वागत


कार्यालय संवाददाता


जयपुर | बैनाड़ रोड़ स्थित जी आर ग्लोबल एकेडमी में आज स्वागत समारोह मनाया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे - श्री बालाजी शिक्षा समिति के प्रबंध निदेशक श्री जगदीश जी पूनिया,विशिष्ट अतिथि थे- संस्था के निदेशक श्री राजकुमार दहिया । संपूर्ण विद्यालय परिवार ने राष्ट्रीय बास्केत बॉल खिलाड़ी विकास सिंह जुग्गल का माल्यार्पण व तिलक लगाकर जोरदार स्वागत किया । जी आर ग्लोबल एकेडमी के कक्षा दसवीं के छात्र विकास सिंह जग्गल का चयन 65 वीं 17 वर्षीय राष्ट्रीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम की तरफ से खेलने के लिए किया गया था । छात्र विकास सिंह जुग्गल ने 17 नवंबर से 22 नवंबर 2019 तक आयोजित 65 वीं राष्ट्रीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता { दिल्ली} में बेहतर प्रदर्शन करते हुए राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया । छात्र विकास सिंह जुग्गल पूर्व में भी दो बार राज्य स्तरीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं । मुख्य अतिथि जी ने अपने संबोधन में बधाई देते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास करते रहे और उत्तरोत्तर आगे बढ़ते जाए । संस्था निदेशक राजकुमार दहिया ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि राष्ट्रीय बास्केट बॉल प्रतियोता में चयन होना विकास की कठोर मेहनत का परिणाम हैं । संस्था की प्राचार्या झूमर पूनिया ने बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय विकास की प्रतिभा का तह दिल से स्वागत करता है और कामना करते हैं कि आप विकास के पथ पर आगे बढ़ते हुए  अपने नाम की सार्थकता को सिद्ध करते रहे । छात्र विकास ने अपनी प्रगति का श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनों को दिया है । शारीरिक शिक्षक व कोच श्री रघुवीर सिंह खर्रा ने बधाई देते हुए कहा कि छात्र विकास आज विद्यार्थियों के लिए खेल प्रतिभा का आदर्श बन गया ।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे