झारखंड में मोदी बोले... नागरिकता बिल 1000% सही, मेरा विरोध करते-करते कांग्रेस देश विरोधी हो गई


रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नागरिकता बिल एक हजार प्रतिशत सही है और इसका विरोध करने वाले देश विरोधी हैं। रविवार को दुमका में भाजपा प्रत्याशी लुइस मरांडी के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे मोदी ने कहा कि ये (झामुमो और कांग्रेस) अपने परिवार की चिंता करते रहे, तिजोरी भरते रहे। उनके पास झारखंड के विकास का न तो कोई रोडमैप है और नही इरादा। प्रधानमंत्री ने कहा- कांग्रेस को एक ही बात पता है, जहां भी मौका मिले भाजपा का विरोध करो, मोदी को गाली दो, वे बस यही कर रहे हैं। भाजपा का विरोध करते-करते इन्हें देश का विरोध करने की आदत हो गई है। मोदी ने यह भी कहा, "आपने समाचारों में देखा होगा कि संसद में नागरिकता कानून से जुड़ा बदलाव किया गया। पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अन्य धमों के लोगों पर जुल्म हुए, बहन-बेटियों की इज्जत बचाना मुश्किल हो गई। इन तीन देशों के हिंदू, ईसाई, बौद्ध, जैन, पारसियों को यहां शरणार्थी का जीवन जीना पड़ा। इनके जीवन को सुधारने के लिए संसद के दोनों सदनों ने भारी बहुमत से नागरिकता बिल पास किया किया। कांग्रेस और उसके साथी हल्ला मचा रहे हैं। उनकी बात नहीं चलती तो आगजनी करते हैं। टीवी पर जो दिख रहा है, ये आग लगाने वाले कौन हैं, उनके कपड़ों से पता चल जाता है।" लोगों ने फ्लैश लाइट जलाकर किया अभिवादनः दुमका में कोहरे के कारण वहां विजिबिलिटी कम थी तो जनसभा में मौजूद लोगों ने मोबाइल का फ्लैश चालू कर मोदी का अभिवादन किया। मोदी ने कहा कि अगर आपने फ्लैश लाइट ऑन नहीं की होती तो मुझे समझ नहीं आता कि कहां तक आप लोग बैठे हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे