कांग्रेस के नेतृत्व में जिस टुकड़े-टुकड़े गैंग ने दिल्ली को अशांत किया, अब उसे दंड देने का समय आ गयाः शाह


एजेंसी


अमित शाह ने कहा नागरिकता कानून पर संसद में कोई कुछ नहीं बोला, बाहर निकलते ही भ्रम फैलाना शुरू कर दिया गृह मंत्री ने कहा- संसद में सभी नागरिकता कानून पर इधर-उधर की बातें कर रहे, इसके बाद दिल्ली को अशांत किया


नई दिल्ली। अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली में हुए कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में जिस टुकड़े-टुकड़े गैंग ने दिल्ली को अशांत किया, उसे दंड देने का समय आ गया है। दिल्ली की जनता को ही उन्हें दंड देना चाहिए। उन्होंने कहा- नागरिकता संशोधन बिल पर जब संसद में चर्चा हुई तो किसी ने कुछ नहीं बोला। सभी चुप थे। इधर-उधर की बातें कर रहे थे। बाहर निकलते ही इस पर भ्रम फैलाना शुरू कर दिया और दिल्ली को अशांत किया।


केजरीवाल दूसरे के काम पर अपना ठप्पा लगाते हैं: शाह ने कहा-


मोदी जी ने सबको मजबूर किया कार्य संस्कृति फॉलो करने के लिए, मगर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ऐसे हैं कि जो नई-नई चीजें करते रहते हैं। उन्होंने नई शुरूआत की। भाई सोचना भी क्यों, बजट भी क्यों देना, किसी के करे-कराए  पर अपने नाम का ठप्पा लगा देना।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा