कार्यालय संवाददाता यवा कवियत्री अर्पिता धर्माधिकारीगरुड़ को किया गया सम्मानित


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से ताल्लुक रखने वाली युवा कवियत्री अर्पिता को राजस्थान कल्चरल सोसाइटी की तरफ से हिंदी - उर्दू कविता के क्षेत्र में योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान वाइस प्रेसिडेंट श्री जी.डी. मुंधड़ा ने प्रदान किया। अर्पिता पेशे से व्यावसायिका है। गिफ्टवाला नाम से इनकी कंपनी corporate branding के क्षेत्र में कार्यरत है। अर्पिता भारत और अमेरिका में आयोजित कवि सम्मेलनों और मुशायरों में भाग ले चुकी है। विद्यालय के दिनों से ही कला के क्षेत्र में रुझान रखते हुए इन्होंने स्कूल poetry events में कई बार भाग लिया । शुरूआती दिनों में ये कई बड़े कवि सम्मेलनों का हिस्सा रही है। इन्हें राजस्थान पाठक मंच से भी सम्मान प्राप्त हो चुका है। हाल ही में इनकी किताब मखमली दाढ़ी प्रकाशित हुई है श्रृंगार रस के प्रति उनका रुझान अधिक रहा है। इस किताब में इश्क को अलग अलग नजरिए से परोसा गया है। राहत इंदौरी, जॉन एलिया, विशाल भारद्वाज इनके पसंदीदा कवियों में से है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे