'कबीर' में कुछ सीन्स को लेकर असहज थीं कियारा


'कबीर' में कुछ सीन्स बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं, जिनके कंटेंट को लेकर जबरदस्त विरोध हुआ है। ऐसी ही फिल्मों में से एक थी शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह'। इस फिल्म के मेकर्स पर कबीर सिंह जैसे बिगडैल किरदार को ग्लोरिफाई करने का आरोप लगा। इस बवाल पर फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी भी खूब ट्रोल हुए। इसके अलावा शाहिद कपूर भी कैरेक्टर को निभाने बाद उसे डिफेंड करने को लेकर ट्रोल्स का शिकार हुए। वहीं अब जाकर इस फिल्म की एक्ट्रेस यानी कियारा आडवाणी का रिएक्शन आया है। उन्होंने फिल्म को लेकर जो बातें कही हैं वो वाकई हैरान कर देने वाली हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में कियारा आडवाणी ने ये साफ किया है कि वो फिल्म को लेकर असहज नहीं थीं। उन्होंने कहा 'निजी रूप से मैं इस फिल्म के कुछ सीन्स करने के लिए राजी नहीं थी और इन सीन्स को लेकर मुझे असहज महसूस हो रहा था। कुछ और चीजें भी थीं जिनसे मैं असहज महसूस कर रही थी जैसे कबीर सिंह का किरदार। मैं 'कबीर सिंह' को एक असहज थीं कियारा हीरो के रूप में कभी नहीं देखा था।' कियारा ने बताया कि वो कुछ सीन्स को लेकर असहज तो थीं लेकिन फिर भी करने को तैयार हो गईं। उन्होंने बताया कि 'ये अच्छा है कि इस पर बात हुई। मैंने इसे एक फिल्म और एक काल्पनिक कहानी के रूप में देखा। मैं अब आगे बढ़ गई हूं'। कियारा के इस बयान से साफ है कि वो इस फिल्म को लेकर उठ रहे सवालों पर सहमत हैं लेकिन हैरानी की बात ये है कि इसके बावजूद वो फिल्म करने को तैयार हो गईं। बता दें कि हाल ही में गूगल ने भारत में 2019 की सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 'कबीर सिंह' का नाम सबसे ऊपर आया है। इतना ही नहीं 2019 में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च होने वाली फिल्मों की लिस्ट में कबीर सिंह चौथे स्थान पर है। वहीं बात करें बॉक्स ऑफिस की तो 300 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली ये फिल्म शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म है। इसके अलावा इसी फिल्म से कियारा के करियर को भी जबरदस्त उछाल मिला है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे