केजरीवाल ने 11 हजार वाई-फाई हॉटस्पॉट बनाने की घोषणा की, सांसद गौतम गंभीर बोले...मुख्यमंत्री फिर झूठ बोल रहे


एजेंसी


नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार ने 16 दिसंबर से लोगों को मुफ्त वाई- फाई सुविधा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में कुल 11 हजार वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे। पहले चरण में 16 दिसंबर से 100 हॉटस्पॉट शुरू किए जाएंगे। भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस घोषणा पर कहा, बस स्टैंड पर और बाकी 7 हजार 'दिल्ली के मुख्यमंत्री एक बार फिर मार्केट में और आरडब्लूए (रेजीडेंट्स जनता से झूठ बोल रहे हैं। वह बड़े वेलफेयर एसोसिएशन) में लगाए झूठे हैं। उन्होंने यही बात साढ़े चार जाएंगे। हर हॉटस्पॉट 100 मीटर की साल पहले कही थी। अब ठीक रेडीयस तक काम करेगा और इसकी चुनाव से दो महीने पहले यह घोषणा स्पीड 100 एमबीपीएस होगी। हर कर रह रहे हैं। वह वोट बैंक की व्यक्ति को हर महीने 15 जीबी डाटा राजनीति कर रहे हैं क्योंकि चुनाव फी मिलेगा। रोजाना 1.5 जीबी तक नजदीक है।' इस्तेमाल किया जा सकेगाकेजरीवाल ने बताया कि वाई-फाई के लिए अलग से हॉटस्पॉट रेंट मॉडल पर लगाए ऐप इंस्टॉल करना होगाः फी वाई जाएंगे। 11 हजार हॉट स्पॉट लगाने फाई के लिए एक ऐप बनाया गया है। में कुल 100 करोड़ रुपए का खर्च इसकी मदद से आप एक्सेस कर आएगा। इनका वर्क ऑर्डर हो चुका सकेंगे। ऐप का इस्तेमाल करने के है। हर विधानसभा क्षेत्र में 100 लिए केवाईसी भरना होगा। इसके हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे। इसमें 150 बाद फोन में ओटीपी आएगा, जिसे से 200 लोग एक साथ एक जगह सबमिट करके आप फी वाई-फाई से फी वाई-फाई सर्विस इस्तेमाल कर कनेक्ट हो जाएंगे। एक जोन से दूसरे पाएंगे। हॉटस्पॉट के दायरे में जाने पर यह हर व्यक्ति को हर महीने 15 खुद कनेक्ट हो जाएगा। दिल्ली में जीबी डाटा फीः 11 हजार जनवरी-फरवरी महीने में विधानसभा हॉटस्पॉट्स में से 4 हजार हॉटस्पॉट चुनाव होने हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे