किताबें डॉट कॉम द्वारा आयोजित बुक फेयर से बुक लवर्स के लिए सस्ते दाम में बुक खरीदने का आज अंतिम मौका


जयपुर। किताबें डॉट कॉम द्वारा बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में _ आयोजित बुक फेयर का कल चौथा दिन था यहाँ बच्चों से लेकर हर वर्ग के लिए बुक्स उपलब्ध है जयपुर वासिये ने इस बुक फेयर का जमकर लुतफ उठाया बुक के साथ साथ यहाँ पर कॉफ़ी का आनंद भी बुक लवर्स ने लिया ये बक फेयर 18 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर को समाप्त हो जायेगा आज किताबों को लेकर युवा वर्ग का उत्साह देखने लायक था। 90,000 हजार किताबें, 20 कैटेगरी में उपलब्ध है जो हर वर्ग और आयु के लिए आकर्षण का केन्द्र सौरभ सिन्हा जो जयपुर के एक युवा एंटरप्रेन्योर है और V.I.T. वेल्लोर से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग कर CSEARN रखा है उनका ये नया कॉन्सेप्ट जिसमें बुक लवर्स के लिए तीन साइज के बॉक्स 999/-रूपये, 1499/-रूपये और 2499/रूपये में उपलबध है और उसमें जितनी किताबें आ जाये वे ले जा सकते हैं। यह कॉन्सेप्ट बुक्स लवर्स को बहुत पसंद आ रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे