क्लेप्स इंटरनेशनल प्री स्कूल ने मनाया धूमधाम से वार्षिकोत्सव


जयपुर। क्लेप्स इंटरनेशनल प्री स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने बहुत धूम धाम से वार्षिक उत्सवमनाया। जिसमे बच्चो ने मनमोहक कार्यक्रम पेशकश सभी को मंत्र मुग्ध किया। इस कार्यक्रम का नृत्य निर्देशन गुरू  बृजकिशोर श्रीवास्तव ने किया। समारोह का थीम शेड्स ऑफ़ इंडिया रखा गया, जिसमें सम्पूर्ण भारत की विविधता की एकता को दर्शाते हुए चित्रण किया गया। क्लेप्स इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर दीप्ति सिंह ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नृत्यांशी कला सोसाइटी की संस्थापिका प्रीति श्रीवास्तव एवम  चंपारण सत्याग्रह आंदोलन के सूत्र धार राज कुमार शुक्ल के नाती  रवि भूषण रॉय के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। क्लेप्स इंटरनेशनल प्री स्कूल की डायरेक्टर दीप्तिसिंह ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि क्लेप्स स्कूल खेल खेल में गत दो वर्ष से जयपुर में एक विशिष्ठ पहचान बना बच्चों को शिक्षा व संस्कार दे रही है। तथा सत्याग्रह आंदोलन से भारत की विभिन्नता में एकता के साथ हर एक रंग को बहुत खूबसूरती से प्रदर्शित कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि अभिभावकों को बच्चो की तरह जीवन का आनंद लेकर जीवन शिक्षा के महत्व को समझाया व स्कूल की उपलब्धि की सराहना की और बच्चों को जीवन में अग्रसर होने के लिए पथ  प्रदर्शन  किया । वार्षिकोत्सव की रंगारंग शाम का मंच संचालन गरिमा शर्मा और आर जे गौरव ने सभी अभिभावकों और बच्चों को सहभागी बना कर किया।
इस अवसर पर  डारेक्टर दीप्ति सिंह ने कार्यक्रम अतिथियों का व अन्य सभी को धन्यवाद दिया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे