क्या आपको पता है कि परिवार को चलाने में 70% योगदान श्री पितरो का होता है

पितर अगर खुश रहेंगे तो आपका परिवार भी खुश रहगा ।
अगर पितर नाराज हो जायगे तो परिवार में अशांति का माहोल रहेगा ।
हम आप को पितरो को खुश करने के नियम (तरीका/विधान) बताता हूँ।


 कृपया ध्यान दे,
 पूर्वजों की पूजा भगवान के साथ नहीं करना चाहिए और ना ही उनके फोटो एक साथ, एक स्थान पर रखना चाहिए ???            


आइये जाने की आखिर क्यों नही करना चाहिए ऐसा ???


प्रिय मित्रों / पाठकों, आप सभी जानते हैं की  हमारे हिन्दू धर्म में मृत पूर्वजों को पितृ माना जाता है।                   


 पितृ को पूज्यनीय माना जाता है। यहां पितृ की तिथि पर उनके आत्मा की शांति के लिए विभिन्न तरह का दान करते हैं। लेकिन ऐसा माना जाता है कि आपके घर के मंदिर में भगवान की ही मूर्तियां और तस्वीरें हों, उनके साथ किसी मृतात्मा का चित्र न लगाया जाए। साथ ही भगवान के साथ पितृ की पूजा नहीं करना चाहिए।
इसके पीछे कारण है यह हैं की सकारात्मक-नकारात्मक ऊर्जा और अध्यात्म में हमारी एकाग्रता का। मृतात्माओं से हम भावनात्मक रूप से जुड़े होते हैं। उनके चले जाने से हमें एक खालीपन का एहसास होता है। मंदिर में इनकी तस्वीर होने से हमारी एकाग्रता भंग हो सकती है और भगवान की पूजा के समय यह भी संभव है कि हमारा सारा ध्यान उन्हीं मृत रिश्तेदारों की ओर हो। इस बात का घर के वातावरण पर गहरा प्रभाव पड़ता है।


प्रिय पाठकों, जब हम पूजा में बैठते समय पूरी एकाग्रता लाने की कोशिश करते हैं ताकि पूजा का अधिकतम प्रभाव हो। ऐसे में मृतात्माओं की ओर ध्यान जाने से हम उस दु:खद घड़ी में खो जाते हैं जिसमें हमने अपने प्रियजनों को खोया था। हमारी मन:स्थिति नकारात्मक भावों से भर जाती है।    


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे