मैक्स लाइफ़स्टाइल अपना कलेक्शन शोकेस करेगा राजस्थान किड्स फैशन वीक में



राजस्थान किड्स फैशन वीक का लुक लॉन्च हुआ 


विनस फिल्म एंड इवेंट्स द्वारा आयोजित किए जा रहे राजस्थान के सबसे बड़े फैशन इवेंट राजस्थान किड्स फैशन वीक का टैलेंट राउंड  आज खातीपुरा स्थित होटल औरम मैं  मैक्स लाइफ़स्टाइल  के कलेक्शन का लुक लॉन्च किया गया जहां छोटे छोटे नन्हे नन्हे मॉडल्स ने  मैक्स लाइफ़स्टाइल का कलेक्शन  पहनकर  अपनी परफॉर्मेंस दी । लुक लॉन्च कार्यक्रम में मैक्स लाइफ़स्टाइल की तरफ से मार्केटिंग हेड दीपक जी उपस्थित रहे।


विनस फिल्म एंड इवेंट्स के डायरेक्टर जेजे कश्यप ने बताया कि यह फैशन वीक राजस्थान में दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है 2018 में हुए फैशन वीक में तकरीबन 350 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया था उसी कड़ी में राजस्थान किड्स फैशन वीक का 2019 में सीजन सेकंड आयोजित किया जा रहा है जिसके लिए  लुक लॉन्च का कार्यक्रम आयोजित किया गया राजस्थान किड्स फैशन वीक दिसंबर माह में 25, 26 ,27 दिसंबर को आयोजित किया जाना है जोकि मानसरोवर स्थित द विक्टोरिया पैलेस में होगा राजस्थान किड्स फैशन वीक में प्रतिदिन 3 शो आयोजित किए जाएंगे जिसमें 1 से 13 साल के बच्चे पार्टिसिपेट करेंगे सभी बच्चों को 3 श्रेणी में रखा गया है जिसमें 1 से 4 साल के बच्चे अपनी मम्मी के साथ रैंप पर  वॉक करते नजर आएंगे राजस्थान किड्स फैशन वीक के मुख्य आकर्षण में 5 से 8 साल के ग्रुप में स्लम बच्चों को भी वॉक करने का मौका दिया जाएगा वही विधवा एवं सैनिकों की पत्नियों को भी वॉक करने का मौका मिलेगा तथा पूरे राजस्थान से क्राउन होल्डर सिलेब्रिटीज भी इसमें शिरकत करेंगे एवं उनका भी रैंप वॉक आकर्षण का केंद्र रहेगा, राजस्थान किड्स फैशन वीक में राजस्थान के प्रमुख डिजाइनर भी अपना कलेक्शन शोकेस करते नजर आएंगे
राजस्थान किड्स फैशन वीक में बॉलीवुड से जुड़ी सेलिब्रिटीज  एवं प्रोफेशनल कोरियोग्राफर्स प्रोफेशनल फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोग शिरकत करेंगे 3 दिन होने वाले शो के लिए बच्चों में काफी उत्साह एवं एवं पेरेंट्स में काफी उत्साह नजर आ रहा है आज हुए लुक लॉन्च कार्यक्रम में डायरेक्टर जे जे कश्यप मुख्य संरक्षक  पवन टाक एवं  कॉ,  शो डायरेक्टर  हरीश  तहलियानी , राजस्थान किड्स फैशन वीक के शो कोरियोग्राफर  कुस सरीन भी उपस्थित  रहे


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे