मैक्स राजस्थान किड्स फैशन वीक में नन्हे-मुन्ने मॉडल्स ने बिखेरा फैशन का जलवा..




बच्चों को प्रमोट करने के लिए देश भर की दर्जनों क्राउन विनर्स सेलिब्रिटीज ने भी किया रैंप वॉक.
27 दिसंबर को होगा भव्य समापन समारोह...
जयपुर / विनस फिल्म एण्ड इवेंट के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे राजस्थान के सबसे बड़े किड्स फैशन शो "मैक्स राजस्थान किड्स फैशन वीक सीजन-2" का भव्य शुभारंभ आयोजन के संरक्षक पवन टांक,ब्रांड एंबेसडर विदुषी राज शर्मा,विनस फिल्म एण्ड इवेंट के डायरेक्टर जे.जे. कश्यप, हरीश तहलियानी, मिसेज एशिया इंटरनैशनल 2018 डाक्टर अनुपमा सोनी, कनिका भदोरिया,निशा शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में पहले दिन अलग अलग ऐज केटेगरी के 3 शो आयोजित किए गए जिसमें 1 से 4 एवं 9 से 13 वर्ष के बच्चों ने रैंप वॉक कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। वहीं एक राउंड में जब छोटे बच्चों के साथ उनकी मम्मी या पापा ने भी रैंप वॉक किया तो आयोजन स्थल दर्शकों की तालियों से गूंज उठा। बच्चों के टेलेंट को निखारने एवं उन्हें प्रमोट करने के उद्देश्य से आयोजन में देश भर की करीब 22 क्राउन विनर्स को भी इनवाइट किया गया जिन्होंने रैंम वॉक कर किड्स मॉडल्स की हौसला अफजाई की। पहले दिन के विनर्स बच्चों को समाजसेवी पवन गोयल,पवन टांक, डारेक्टर जे जे कश्यप, हरीश तहलियानी ने मुमेन्टो देकर सम्मानित किया। शो डायरेक्टर जे जे कश्यप ने बताया की शो के लिए करीब 1800 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। फैशन वीक में देश भर के डिजाइनर्स अपने अपने किड्स कलैक्शन को शो केस कर रहे हैं ‌ आयोजन का समापन समारोह 27 दिसंबर को किया जाएगा जिसमें फैशन जगत की नामचीन हस्तियां मौजूद रहेंगी।


Comments

Popular posts from this blog

एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा ने की राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन