मनीष मूंदड़ा विषय "जैक ऑफ़ आल ट्रेड " विषय पर युवाओं से बातचीत करेंगे।  

फिल्म प्रोड्यूसर मनीष मूंदड़ा होंगे राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रिफ 2020 की ओपनिंग सेरेमनी के अतिथि


* 2016 में आयी राजस्थान के परिदृश्य को दिखाती  मनीष मूंदड़ा की फिल्म धनक की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी।




जयपुर , 20 दिसंबर 2019  रिफ फिल्म क्लब द्वारा 18 से 22 जनवरी 2020 को राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के छठे संस्करण का आयोजन होगा जिसमे  ओपनिंग सेरेमनी के अतिथि फिल्म प्रोड्यूसर मनीष मूंदड़ा रहेंगे। जवाहर कला केंद्र में होने वाले उद्घाटन समारोह में राजस्थान के परिदृश्य को सिनेमा के परदे पर साकार करती नेशनल अवार्ड प्राप्त बाल फिल्म धनक की स्क्रींनिंग की जायगी।  


मनीष मूंदड़ा का फ़िल्मी दुनिया का सफर  2015  में  " आँखों देखी  " से शुरू हुआ जो आज एक मुकाम हासिल कर चुका है।  चार फिल्मे मसान , धनक कड़वी हवा और न्यूटन नेशनल अवार्ड के लिए चुनी जा चुकी है।  स्कूली शिक्षा देवगढ़ (बिहार ) में पूरी करने के बाद कालेज की पढ़ाई जोधपुर (राजस्थान ) में पूरी की।  राजस्थान के शहर जोधपुर के रहने वाले मनीष वर्तमान में नाइजीरिया ( अफ्रीका ) इंडोरामा फर्टिलाइज़र में एम् डी / सीइओ  के पद पर कार्यरत है। मनीष ने बहुत ही कम समय में बतौर फिल्म प्रोड्यूसर अपने आपको स्थापित किया . और दृश्यम फिल्म्स की स्थापना की है जो सिनेमा जगत को बेहतरीन फिल्मे दे रहे है।  रामप्रसाद की तेहरवीं , आधार , कामयाब उनकी आने वाली फिल्में है।  व् बतौर डाइरेक्टर भी जल्द ही एक फिल्म बनाने जा रहे है। 


राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ)  के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि "राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के अतिथि फिल्म प्रोड्यूसर मनीष मूंदड़ा 19 जनवरी को सिनेपोलिस , वर्ल्ड ट्रेड पार्क मैं रिफ के एक टॉक शो के दौरान युवाओं से रु ब रु होंगे।  मनीष का जीवन फ़र्श से अर्श का सफर है वो ना केवल इंटरप्रेन्योर है बल्कि फिल्म मेकर , लेखक ,पेंटर और फोटोग्राफर भी है। मनीष मूंदड़ा विषय "जैक ऑफ़ आल ट्रेड " विषय पर युवाओं से बातचीत करेंगे।"  


रिफ फिल्म क्लब की मैनेजिंग ट्रस्टी अंशु हर्ष ने बताया की "पाँच दिवसीय आयोजन में फिल्म स्क्रीनिंग, सेमीनार, वर्कशॉप,टॉक शो ,नॉलेज सीरिज एवं फिल्म प्रदशनी का आयोजन होगा। इस आयोजन में देश-विदेश के फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित एवम प्रदशित हुई फीचर फिल्म , शार्ट फिल्म, डाक्यूमेन्ट्री  फिल्म , ऐनिमशिन फिल्म एव रीजनल फिल्म की स्क्रीनिंग होगी जिसकी सबमिट करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2019 है।फिल्ममेकर एवम स्टूडेंट्स रिफ फिल्म फेस्टिवल की वेबसाइट www.riffjaipur.org पर जाकर अपनी फिल्म सबमिट कर सकते है"


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे